मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कल अचानक मानपुर सोसायटी पहुंचकर खाद वितरण की जानकारी ली एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर उनके साथ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंशुल गुप्ता, एसडीएम मानपुर सिद्धार्थ पटेल, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आनंद राय सिन्हा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। विदित हो कि इन दिनों समूचे क्षेत्र मे रासायनिक उर्वरक यूरिया, डीएपी आदि की भारी किल्लत है। सहकारी समितियों मे खाद उपलब्ध नहीं है जिससे किसान परेशान हैंं। आलम यह है कि लोगों को 500 रूपये मे भी यूरिया नहीं मिल पा रही है। स्थिति का फायदा उठा कर कुछ व्यापारी 267 रूपये बोरी वाली यूरिया 550 मे बेच रहे हैं। वह भी गुणवत्ताविहीन है। बताया जाता है कि केंद्र पर किसानों की भीड़ को देख कलेक्टर अपना वाहन रोक कर आ गये। उन्होने किसानो से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर खाद लेने को कहा। वहीं वितरण केंद्र में मौजूद अमले को उन्होंने प्रत्येक किसान को आधार कार्ड व पीओएस मशीन पर फि ंगर लगाने के पश्चात फिलहाल एक-एक बोरी यूरिया वितरण करने के निर्देश दिये।
किसानो की भीड़ देख सोसायटी पहुंचे कलेक्टर
Advertisements
Advertisements