किसानो की खुशहाली से खुशहाल होगा देश

किसानो की खुशहाली से खुशहाल होगा देश
जनकल्याण और सुराज कार्यक्रम के तहत कृषि संगोष्ठी का अयोजन
उमरिया। जनकल्याण विकास कार्यक्रम के तहत किसान संगोष्ठी का आयोजन स्थानीय समुदायिक भवन मे प्रदेश शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह के मुख्य आतिथ्य मे हुआ। कार्यक्रम मे अतिथियों द्वारा किसानो को बीज मिनी किट का वितरण, बीज ग्राम का शुभारंभ, कृषक उत्पाद संगठनों का गठन तथा कृषि अधोसंरचना निधि के अंतर्गत राशि का वितरण किया। इस अवसर पर विधायक बांधवगढ़ शिव नारायण सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, देवेंद्र तिवारी, दिवाकर सिंह, धनुषधारी सिंह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार का नारा है उन्नत बीज से उन्नत खेती, खुशहाल किसान देश की प्रगति। मंत्री ने कहा कि किसान अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, उनकी खुशहाली से ही देश में खुशहाली आएगी। इसे ध्यान मे रखते हुए सरकार ने शून्य ब्याज पर किसान ऋ ण, किसान क्रेडिट कार्ड, मछुआ क्रेडिट कार्ड, पशुपालकों को क्रेडिट कार्ड, उत्पादन का समर्थन मूल्य पर उपार्जन, रसायनिक खाद पर अनुदान जैसी कई योजनायें संचालित की हैं। जबकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से किसानो को वर्ष मे 10 हजार रूपये का अनुदान दिया जा रहा है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि जिले की मिट्टी बेहद उपजाऊ है। किसान खेत से अच्छा उत्पादन ले सकते हैं। इसके लिये उन्हे उन्नत पद्धति अपनानी चाहिये।
हुआ सीएम के उद्बोधन का प्रसारण
कार्यक्रम मे उप संचालक कृषि खेलावन डेहरिया, ग्रामीण विस्तार अधिकारी श्री सिद्दीकी, राजेंद्र द्विवेदी, कृषि वैज्ञानिक श्री राणा, उप संचालक पशु चिकित्सा, सहायक संचालक उद्यानिकी के पी शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी कृषि प्रेम सिंह, सहायक संचालक पवन कौरव सहित विभागीय अमला तथा बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश के किसानों को दिए गए उद्बोधन का लाइव प्रसारण देखा एवं सुना गया। संचालक कृषि ने अतिथियों का स्वागत किया।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *