किसानों को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बना रही मोदी सरकार
बांधवभूमि, उमरिया
भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे ने कहा है कि केन्द्र की मोदी सरकार ने किसानों का सम्मान और स्वाभिमान बढ़ाने के सांथ उन्हे स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने के लिये कई योजनायें लागू की हैं। जिससे कृषि के क्षेत्र मे आमूल-चूल परिवर्तन दिखाई दे रहा है। आज भारत विश्व के अनेक देशों को खाद्यान्न के मामले मे चुनौती दे रहा है। गेहूं और गन्ने मे हमारा देश विश्व का सिरमौर बन चुका है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार मे जितना कृषि बजट था उससे ज्यादा तो भाजपा सरकार किसान सम्मान निधि दे चुकी है, जो उसके किसान हितैषी होने का प्रमाण है। पीएम किसान योजना के तहत सिर्फ एक क्लिक से 10 से 12 करोड़ किसानों के अकाउंट में सीधे पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं। इसके माध्यम से देश के लगभग 11 करोड़ किसानों को पौने दो लाख करोड़ रुपये से अधिक दिए जा चुके हैं। श्री पाण्डेय के मुताबिक देश मे 86 फीसदी लघु एवं सीमांत किसान हैं, जिनके लिये 6000 रुपये की रकम अहमियत रखती है। इस योजना मे रजिस्ट्रेशन अभी जारी है। जो किसान आयकरदाता नहीं हैं वह इस योजना हेतु पात्र हैं।