किसानों को मिले तालाब का लाभ

कमिश्नर राजीव शर्मा ने किया अमृत सरोवर तालाबों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश
बांधवभूमि, उमरिया। कमिश्नर राजीव ने उमरिया जिले के करकेली जनपद पंचायत क्षेत्र मे स्थित ग्राम पंचायत भुण्डी मे अमृत सरोवर के अन्र्तगत निर्मित तालाबों का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने ग्राम भुण्डी में 14 लाख 49 हजार रूपय की लागत से निर्मित अमृत सरोवर तालाब ग्राम पंचायत नरवार मे अमहा नाला मे लगभग15 लाख रूपये की लागत से निर्मित अमृत सरोवर तालाब ग्राम नरवार-29 के भटवा टोला मे अमहा नाला मे निर्माणाधीन अमृत सरोवर तालाब का निरीक्षण किया। इसी प्रकार कमिश्नर ने ग्राम पंचायत राधोपुर मे 7.85 लाख रूपये की लागत से निर्मित तालाब का निरीक्षण किया।
फसल लगाने करें प्रोत्साहित
निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने सभी तालाबों मे मत्स्य पालन करने के लिए मछली बीज डालने के निर्देश दिए तथा कमिश्नर ने अपने समक्ष तालाबों मे मछली के बीज डलवाएं। इस दौरान कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अमृत सरोवर योजना के तहत निर्मित सभी तालाबों का लाभ क्षेत्र के किसानों को मिलना चाहिए। इसके लिए उद्यानिकी विभाग एवं कृषि विभाग के मैदानी अधिकारी, कर्मचारी किसानों से सम्पर्क स्थापित करें और किसानों को रबी सीजन फसल लगाने के लिए प्रोत्साहित करें। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए कि नव निर्मित अमृत सरोवर तालाबों में सिघाड़े एवं कमल की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करें। कमिश्नर ने सभी अमृत सरोवर तालाबों के परिसरों एवं आसपास पौधरोपण करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर उमरिया संजीव श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती इला तिवारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
ट्रायसिकिल एवं फौती नामांतरण वितरित
कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत किए गए सर्वे तथा सर्वे एवं शिविरों के माध्यम से प्राप्त आवेदनों के निराकरण की गुणवत्ता को परखने के लिए उमरिया जिले के जनपद पंचायत करकेली के ग्राम पंचायत भुण्डी मे आयोजित मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविर मे भाग लिया। उन्होंने दिव्यांग राजकुमारी को ट्राई साइकिल प्रदान की तथा कमिश्नर ने किसानों को फौती नामांतरण पत्र भी प्रदान किया।
राजस्व सेवा अभियान 15 जनवरी तक
कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने शहडोल संभाग में 15 जनवरी 2023 तक राजस्व सेवा अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। राजस्व सेवा अभियान में राजस्व अधिकारी एवं कर्मचारी आगामी 1 नवंबर 2022 से प्रत्येक ग्रामों मे पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे और उनका निराकरण भी करेंगे। कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि पुलिस विभाग एवं वन विभाग भी इस अभियान में सहभागिता निभाकर अपने विभागीय कार्यों का निराकरण कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस थाने में आने वाले राजस्व से संबंधित आवेदनों का,वन भूमि की सुरक्षा, वनाधिकार अधिनियम के तहत पट्टे तथा सीएम हेल्पलाइन से संबंधित आवेदन भी इस दौरान समन्वय कर निपटाए जा संकेगे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *