शहडोल/सोनू खान।
अनूपपुर जिले के चचाई थनांन्तर्गत गीता ग्राम में चचाई पुलिस को चुनौती देकर विवेकनगर, अमलाई व चीफहाउस समेत जैतहरी के नामी जुआरियों के सह पर खूलेआम जुए का फड संचालित किया जा रहा है। जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। चचाई का यह बहुचॢचत जुआरियों का जुआ चचाई के जिम्मेदार जन सेवक के लिए मुशीबत का शबब बना हुआ है। या मुनाफे का यह जाच का विषय है। लेकिन अनूपपुर के गलियारों में यह जुआ मुशीबत व मुनाफे को लेकर खूब चर्चाओं में है। चचाई के गीता ग्राम के इस जुए के फड में उमरिया, शहडोल, अनूपपुर के अलावा छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ के पेंड्रा के जुआ प्रेमी अपनी किस्मत आजमाने रोजाना सुरक्षा की गारेंटी के साथ यहां आ रहे है। रोजाना लाखो का जुआ खेला जा रहा है। इस जुआ में रोजाना ७०से ८० हजार रूपए की नाल निकली जा रही है। इस काम को बखूबी विवेकनगर के बहुचॢचत जुआरी अपने साथी अनूपपुर जिले के जैतहरी के शासकीय कर्मचारी व अमलाई, चीफ हाउस के जुआरी साथी के जुए के फड़ को संचालित कर रहे है। इतना ही नही इस जुए के फड में सुरक्षा की पूरी गारेंटी दी जा रही है। सीधे तौर पर चचाई थाना क्षेत्र के गीता ग्राम के जंगल में सज रही जुआ की महफि़ल में रोजाना लाखो का वारा न्यारा हो रहा है। लेकिन बदनामी का दाग अमलाई पुलिस को झेलनी पड़ रही है।
किसकी सह पर संचालित है 52 पत्ती का खेल
Advertisements
Advertisements