किशोर को जबड़े मे उठा कर ले गया बाघ

किशोर को जबड़े में उठा कर ले गया बाघ

मौके पर हुई मौत, पाली थाना क्षेत्र में लोमहर्षक घटना

बांधवभूमि, उमरिया
जिले के पाली थाना क्षेत्र मे बाघ के हमले मे एक किशोर की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना ग्राम खिचकिडी के पटपारिहा गांव मे रविवार शाम करीब 6 बजे घटित हुई। बताया जाता है कि बाघ ने मुकेश यादव पिता गुल्ली चंद यादव निवासी पटपारिहा पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं वह मुकेश को अपने जबड़े मे उठा कर जंगल की ओर ले गया। इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीण इकट्ठे हो गए और शोर मचाते हुए बाघ के पीछे-पीछे जाने लगे। जिसकी वजह से कुछ दूर जा कर बाघ ने किशोर को छोड़ दिया, परन्तु तब तक उसके प्राण-पखेरू उड़ चुके थे। इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र मे दहशत का माहौल है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने युवक के शव को पीएम हेतु भेजने की व्यवस्था की है। मामले की जांच और आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *