किल कोरोना 3 अभियान के सर्वे कार्य हेतु दल गठित
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कोविड-19 संख्या मे बढ़ोत्तरी की समीक्षा के दौरान ऐसे कंटेनमेंट एरिया चिन्हांकित किए है जहां विगत तीन दिवसों मे पाजीटिव केसों की संख्या मे लगातार वृद्धि हुई है। सांथ ही इन क्षेत्रों मे विशेष सघन सर्वे तथा किल कोरोना अभियान हेतु विभिन्न दलों का गठन किया है। मानपुर के डोंडका, मढईटोला के लिए आरडी अहिरवार कार्यपालन यंत्री, अजय गुप्ता आयुष चिकित्सक, पडखुरी के लिए वाईपी तिवारी उप संचालक पशु, डॉ. प्रदीप गुप्ता सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र मानपुर, राजेंद्र वर्मा बीसीएम, पाली विकासखण्ड के बन्नौदा के लिए जीएस भल्लावी कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, डॉ. प्रभाकर धुर्वे आयुष चिकित्सक आयुष विभाग, पूजा महोबिया बीसीएम पाली, करकेली विकासखण्ड के ग्राम भुण्डी के लिए खेलावन डेहरिया उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विभाग, डॉ. रानू बघेल आयुष चिकित्सक, प्यारे लाल बैगा बहु0 स्वा0 कार्यकर्ता, शहरी क्षेत्र उमरिया के लिए एबी निगम कार्यपालन यंत्री पीएचई विभाग उमरिया, डॉ. सुरेंद्र पटेल आयुष चिकित्सक तथा शहरी क्षेत्र चंदिया के लिए आरपी धुर्वे कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकीय विभाग तथा डॉ. अनुराग त्रिपाठी दंत चिकित्सक चंदिया को तैनात किया है। इनके सहयोग के लिए एएनएम, पटवारी, शिक्षक, आशा सहयोगिनी, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को तैनात किया गया है।
पॉजिटिव मरीजों को करायेंगे भर्ती
प्रत्येक दल को अपने साथ नानटच थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर और आवश्यक दवाईयां सांथ मे रखने के निर्देश दिये गये है। दल द्वारा सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों का चिन्हांकन कर उनहे दवाईयां उपलब्ध कराई जाएगी। सांथ ही पाये गये पाजीटिव मरीजों को स्थानीय पुलिस बल के सहयेाग से नजदीकी कोविड केयर सेंटर मे भर्ती कराया जाएगा। सर्वे की जानकारी निर्धारित प्रपत्र मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय एवं नोडल अधिकारी किल कोरोना अभियान को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
अमले को 10-10 लोगों का टीकाकरण कराने का निर्देश
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले के समस्त सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी, आंगनबाडी कार्यकर्ता, आशा कायकर्ता को निर्देशित किया है कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से दस पात्र हितग्राहियो को कोविड-19 का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें तथा इसकी जानकारी सायं 6 बजे तक कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को मेल करना सुनिश्चित करें।