किल कोरोना अभियान के तहत अधिकारी ने किया गांवों का भ्रमण
उमरिया। किल कोरोना अभियान के तहत कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर गठित दलों द्वारा सर्वेक्षण किया जा रहा है जिसकी मानीटरिग जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा की जा रही है। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य विभाग एबी निगम ने करकेली जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत निगहरी में अभियान का जायजा लिया। सभी दल एवं स्वास्थ्य विभाग का अमला सर्वे करता पाया गया, इसी तरह तहसील दार चंदिया ने ग्राम बंका में किल कोरोना अभियान का जायजा लिया।
अधिकारियों ने किया उपार्जन केन्द्रो का निरीक्षण
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर अधिकारियों द्वारा उपार्जन केन्द्रो का जायजा लिया जा रहा है। तहसीलदार चंदिया ने उपार्जन केन्द्र कोयलारी का आकस्मिक निरीक्षण किया जहां 250 बोरी गेहूं पानी से प्रभावित पाया गया। सभी बोरियों को तिरपाल से सुरक्षित कवर किया गया है। जल्दी परिवहन हेतु तीन गाड़ी भेजकर परिवहन के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान सहायक आयुक्त सहकारिता आरती पटेल एवं उपार्जन से जुडे कर्मचारी उपस्थित रहे।
गूगल मीट के माध्यम से आनलाईन प्रशिक्षण आज
उमरिया। कृषि विज्ञान केंद्र के वरष्ठि वैज्ञानिक ने बताया कि आज 20 मई को विश्व मधुमक्खी दिवस के अवसर पर गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है।
बीते 24 घंटे मे 537 मिमी वर्षा दर्ज
उमरिया। अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि बीते 24 घंटो मे कुल 53.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई है जिसमें बांधवगढ मे 55.4 मिमी, मानुपर मे 52.6 तथा पाली मे 53.2 मिमी वर्षा शामिल है। जिले मे एक जून से लेकर 19 मई तक कुल 1337.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई है जिसमें बांधवगढ मे 1410.7 मिमी, मानपुर मे 1294.6 तथा पाली मे 1306 मिमी वर्षा शामिल है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि मे 1501 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी जिसमें बांधवगढ मे 1585.3, मानुपर मे 1389.3 तथा पाली मे 1530.5 मिमी वर्षा शामिल है।