किराना दुकान से हो रहा था नशीली दवा का कारोबार

पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को किया गिरफ्तार
शहडोल । पुलिस को जयसिंहनगर क्षेत्रान्तर्गत नशीले मादक पदार्थो की अवैध बिक्री की लगातार सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। जिस पर विशेष टीम और थाना जयसिंहनगर द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए प्रभांशु गुप्ता निवासी खुशरवाह जयसिंहनगर को सदाबहार किराना एवं जनरल स्टोर से 50 नग कोरेक्स सिरप के साथ गिरफतार करने की महत्वपूर्ण कार्यवाही की गई है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रभांशु गुप्ता सदाबहार किराना एवं जनरल स्टोर की आड़ में बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित कोरेक्स सिरप को बेच रहा था। आरोपी द्वारा 320 रूपयें प्रति नग की दर से जेटकॉफ नामक नशीला सीरप अपनी दुकान से बेचा जा रहा था जिसे कब्जे से 50 नग जेटकॉफ नामक प्रतिबंधित सीरप एक नग मोबाईल फोन एवं 650 रूपये जप्त किये जाकर आरोपी के विरूध ड्रग कन्ट्रोल अधिनियम एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के मोबाईल फोन का तकनीकी विश्लेषण किये जाने पर बडै पैमाने पर नशीला सीरप के कई फोटोग्राफस एवं इनके खरीदी विक्रय संबंधी जानकारी होना पाई गई है आरोपी प्रभांशु ऑनलाईन वॉलेट के माध्यम से पैसो का लेनदेन करता रहा है।
इंजीनियरिंग पढ़ा है आरोपी युवक
पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रभांशु गुप्ता इंजिनियरिंग स्नातक होकर आदित्य हार्डवेयर और सदाबहार किराना एवं जनरल स्टोर संचालित कर रहा था और सोशल मीडिया इत्यादि साईट्स के माध्यम से इन व्यवसायों की आड़ में अवैध नशीले सीरप का कारोबार संचालित कर रहा था। आरोपी प्रभांशु गुप्ता से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां एवं नशीला सीरप कारोबारियों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है।
आरोपी की गिरफतारी में पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी की विशेष टीम और थाना जयसिंहनगर के निरीक्षक नरबद सिंह धुर्वे, सहायक उप निरीक्षक अमित दीक्षित, आरक्षक अभिषेक दीक्षित, अजीत सिंह चौहान, विकास मिश्रा, कृष्णा मिश्रा और आकाश सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रहीं।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *