किफायती कोरोना वैक्सीन का दावा, 225 रूपए मे लगेगा टीका

बेंगलुरू। देश में ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन तैयार करने वाले सीरम इंस्टीट्यूट की ओर से एक खबर आई है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने बिल एंड मेङ्क्षलडा गेट्स फाउंडेशन और वैक्सीन अलायंस संस्था गावी के साथ एक करार किया है। इस करार के तहत भारत और निम्न आय वाले ९२ देशों को मात्र ३ डॉलर यानी २२५ रूपए में वैक्सीन मिल सकेगी। गेट्स फाउंडेशन वैक्सीन के लिए गावी को फंड उपलब्ध कराएगा, जिसका इस्तेमाल सीरम इंस्टीट्यूट वैक्सीन तैयार करने और वितरित करने में करेगा। वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल पूरे होते ही इसके उपलब्ध होने की सम्भावना है। सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला के मुताबिक, वैक्सीन इस साल के अंत तक उपलब्ध हो सकती है। क्या है गावी गावी गेट्स फाउंडेशन की ही एक संस्था है। जिसका मकसद निम्न आय वाले देश के लोगों को वैक्सीन उपलब्ध कराना है। वैक्सीन का वितरण कोवैक्स स्कीम के तहत किया जा रहा है। स्कीम का लक्ष्य विश्व स्वास्थ्य संगठन समेत दुनियाभर के लोगों तक कोविड-१९ की वैक्सीन पहुंचाना है। कोवैक्स स्कीम का एजेंडा २०२१ तक २०० करोड़ लोगों को वैक्सीन उपलब्ध कराना है। ऑक्सफोर्ड यूनिवॢसटी और एस्ट्राजेनेका कंपनी भारत के सीरम इंस्टीट्यूट के साथ मिलकर वैक्सीन तैयार कर रही हैं। भारत में यह वैक्सीन कोविशील्ड (्र्रंष्ठ१२२२) के नाम से लॉन्च होगी।

Advertisements
Advertisements

One thought on “किफायती कोरोना वैक्सीन का दावा, 225 रूपए मे लगेगा टीका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *