किड्स जोन प्ले स्कूल के नये भवन का शुभारंभ तथा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संपन्न
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिला मुख्यालय मे संचालित ख्याति प्राप्त शिक्षण संस्थान किड्स जोन प्ले स्कूल के नवीन भवन का शुभारंभ गत दिवस पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू के मुख्य अतिथ्य, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह की अध्यक्षता एवं एएएसपी प्रतिपाल सिंह, राजमणि सिंह, नपा उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव, पार्षद त्रिभुवन प्रताप सिंह, श्रीमती अनीता सोनी, श्रीमती अर्चना सिंह, आरआई श्रीमती रेखा सिंह, शशिकपूर गढ़पाले, रविंद्र जी के विशिष्ट अतिथ्य मे संपन्न हुआ। समारोह का आरंभ मां सरस्वती के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय की प्रबंधक व प्राचार्य श्रीमती सोनाक्षी सिंह ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मे विद्यालय के बच्चों ने गीत-संगीत, सामूहिक रामायण, नारी शक्ति आदि पर अनेक प्रस्तुतियां देकर अतिथियों को भाव विभोर किया। कार्यक्रम मे शशिकपूर गढ़पाले सीएमओ पन्ना ने बच्चों को पुरुस्कार वितरित किये। इस अवसर पर बांधवगढ़ पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अजय सिंह, जनपद सदस्य चंदन सिंह, सौरभ मिश्रा, संतोष सिंह, ओमप्रकाश मुन्ना सोनी सहित बड़ी संख्या मे स्कूल के बच्चे, शिक्षक-शिक्षिकायें तथा अभिभावक गण उपस्थित थे। अंत मे विद्यालय प्रबंधक नंदनी सिंह ने अभिभावकों से अपने बच्चों को अधिक से अधिक समय देने तथा पढ़ाई हेतु प्रेरित करने का आग्रह किया।