कासगंज हत्याकांड: शराब माफिया मोती का ‘दाहिना हाथ’ नवाब गिरफ्तार, लाठी-भाला बरामद

कासगंज।कासगंज जिले के थाना सिढ़पुरा इलाके की काली नदी की कटरी में सिपाही देवेंद्र सिंह की हत्या और पुलिस पर हमला करने के आरोपी शराब माफिया नवाब सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर भाला और लाठी बरामद की है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों को भी चिह्नित कर रही है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है। नवाब सिंह को मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर मोती सिंह का दाहिना हाथ माना जाता है।गुरुवार को एसपी मनोज कुमार सोनकर ने बताया कि नौ फरवरी को सिढ़पुरा थाने के उपनिरीक्षक अशोक कुमार एवं आरक्षी देवेंद्र कुमार पर जानलेवा हमला कर सिपाही की हत्या करने के मामले में नवाब सिंह निवासी नगला धीमर शामिल रहा। उसकी निशानदेही पर हत्या और हमले में प्रयुक्त भाला और लाठी बरामद की है। उन्होंने बताया कि नवाब सिंह स्यौड़ी के जंगल के रास्ते से एटा जनपद में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। पुलिस का पहरा होने के कारण वह जंगल के रास्ते से निकलना चाह रहा था, लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर नवाब सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
मोती सिंह का दाहिना हाथ है नवाब सिंह
एसपी मनोज कुमार सोनकर ने बताया कि नवाब सिंह मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर मोती सिंह का दाहिना हाथ है। मोती की आवाज पर ही उसने पुलिसकर्मियों पर जानलेवा प्रहार किया। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उधर, मुख्य आरोपी मोती सिंह की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। बता दें कि मंगलवार शाम को दरोगा अशोक कुमार सिंह और सिपाही देवेंद्र सिंह क्षेत्र के गांव नगला धीमर और नगला भिकारी में अवैध शराब की सूचना पर पहुंचे थे। यहां शराब माफिया ने हमला कर सिपाही देवेंद्र सिंह की हत्या कर दी थी। हमले में दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका इलाज चल रहा है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *