शहडोल। जिले की कोयलांचल नगरी धनपुरी में काले हीरे का काला कारोबार करने वाले 4 कथित कोल माफियाओं के खिलाफ धनपुरी ने मामला दर्ज कर कार्यवाही की है। उक्त कोयला चोर कोयला चोर कोयला की चोरी करा जंगल के बीच कोयले का संग्रहण कर बाहर अच्छे दामों में बेचने के फिराक में थे धनपुरी पुलिस उनके मानसुबो में पानी फेरते हुए अवैध कोयला जप्त कर कार्यवाही की है। धनपुरी थाना क्षेत्र के मुड़कटिया नाला के समीप जंगल मे कोयले का अवैध रूप से ठीहा संचालित कर कोयला बेचने के फिराक में थे , इससे पहले ही धनपुरी पुलिस ने इनके मनसुबो में पानी फेरते हुए, कोयले के ठीहे पर धनपुरी पुलिस ने दबिश देकर भारी मात्रा में ( 4 क्विंटल ) कोयला जप्त कर कोयले का काला कारोबार करने वाले नशीम , काली पप्पू , दुर्गा प्रसाद सहित एक अन्य के खिलाफ धनपुरी पुलिस ने धारा 389 के तहत मामला कायम कर कार्यवाही की है।
Advertisements
Advertisements