काली पट्टी लगा कर काम करेगे कॉलेज के पदाधिकारी
उमरिया। मध्यप्रदेश शासन द्वारा शासकीय महाविद्यालयों के प्राध्यापकों, ग्रंथपालों एवं खेल अधिकारियों को 7वें यूजीसी वेतनमान का बकाया एरियर्स, गृहभाड़ा भत्ता, प्रमोशन आदि न दिये जाने के विरोध स्वरूप सम्पूर्ण प्रदेश मे आज से 14 अगस्त तक काल मास्क एवं काली पट्टी बांधकर कार्य किया जाऐगा। संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ. एमएन स्वामी ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए समस्त पदाधिकारियों से जिले भर के कॉलेजों मे प्रभावी प्रदर्शन करने की अपील की है।
काली पट्टी लगा कर काम करेगे कॉलेज के पदाधिकारी
Advertisements
Advertisements