काला कानून वापस ले मोदी सरकार

संसद मे पारित कृषि विधेयकों के विरोध मे कांग्रेस ने किया प्रर्दशन, सौंपा ज्ञापन


उमरिया। कांग्रेस ने केन्द्र सरकार द्वारा संसद मे पारित कराये गये कृषि विधेयकों को काले कानून की संज्ञा देते हुए इन्हे तत्काल वापस लेने की मांग की है। इस मुद्दे पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय सिंह के नेतृत्व मे प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया। ज्ञापन मे केन्द्र की मोदी सरकार पर पूंजीपतियों से मिलीभगत और किसानो के हांथ से खेती-किसानी छीनने की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि कृषि विधेयकों मे एक भी चीज ऐसी नहीं है जो किसानो के पक्ष मे हो, सारे नियम-कायदे कार्पोरेट को यह छूट देते हंै कि वे आयें और कृषि क्षेत्र को भी अपने कब्जे मे ले लें। प्रधानमंत्री द्वारा नये कानून मे किसानो को बंधनों से मुक्त करने के दावे पर सवाल उठाते हुए श्री सिंह ने कहा कि इससे पहले किसानो पर कौन से बंधन थे, क्या उन्हे अपनी फसल बाहर बेंचने की छूट नहीं थी। इस कानून ने सही मायने मे धन्ना सेठों को बंधन से मुक्त किया है, अब वे जितना चाहें, लूट-खसोट कर सकते हैं।
बढ़ेगी जमाखोरी और कालाबाजारी
कांग्रेस का कहना है कि भाजपा सरकार ने एक रणनीति के तहत कानून बना कर नकेवल अनाज को आवश्यक वस्तुओं की सूची से बाहर कर दिया है बल्कि न्यूनतम विक्रय मूल्य (एमएसपी) की बाध्यता भी समाप्त कर दी है। इससे पूंजीपति किसानो से औने-पौने दामो मे उपज खरीद कर स्टाकिंग करेंगे, फिर फसल आने के पहले माल बाजारों मे उतार देंगे। इससे एक तरफ कालाबाजारी, जमाखोरी और मंहगाई बढ़ेगी वहीं दूसरी ओर फसल का सही दाम न मिलने से परेशान हो कर किसान खेती करना बंद कर देंगे।
कांग्रेस ने ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति से मांग की है कि वे केन्द्र सरकार को उक्त अध्यादेश वापिस लेने, किसानो को उनकी उपज का सही दाम दिलाने और समर्थन मूल्य पर खरीदी को जारी रखने हेतु निर्देशित करें।
ये भी रहे उपस्थित
कार्यक्रम मे मप्र कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं पूर्व विधायक अजय सिंह, जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, महामंत्री ठाकुरदास सचदेव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, ब्लाक अध्यक्ष अमृतलाल यादव, राजाराम राय, प्रवक्ता अशोक गौटिया, उदय प्रताप सिंह, निरंजन सिंह, नासिर अंसारी, देवबहादूर सिंह, श्रीमती सावित्री सिंह, रंजना दीक्षित, श्रीमती शकुंतला धुर्वे, वासुदेव सिंह उटिया, रघुनाथ सोनी, पीएन राव, मयंक सिंह, सतवंत सिंह, ताजेन्द्र सिंह, हीरेश मिश्रा, राजीव सिंह बधेल, शिशुपाल यादव, दिव्यप्रकाश गौतम, इशरत खान, वंशस्वरूप शर्मा, संजय अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, चंदू राठौर, राधेश्याम कुशवाहा, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, रूपलाल कुशवाहा, पंकज महोबिया, मिलन सिंह, श्यामकिशोर तिवारी, मिथिलेश बर्मन, बहोरी साहू सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

3 thoughts on “काला कानून वापस ले मोदी सरकार

  1. I actually enjoy your web site.. Very nice shades & topic. Did you make this Site you? Be sure to reply again as I’m aiming to produce my own individual website and need to know in which you got this from or what precisely the theme is named. A lot of thanks!

  2. Howdy! This is certainly kind of off matter but I would like some suggestions from a longtime site. Is it very difficult to create your very own website? I’m not very techincal but I can figure issues out quite fast. I’m considering setting up my very own but I’m undecided wherever to get started on. Do you have any factors or suggestions? Thanks

  3. Seriously pleasant weblog. I should really point out that you are particularly sharp in producing on all matters. You have stated every one of the necessary elements with the picked issue. I really like the indicates you create it as well as it’s a lovable experience reading all of the sentences. Numerous thanks for sharing your concepts and assure to compose on different topics to make certain that we maintain savoring your blog site web-sites. As being a Website writer, I also generate weblogs on fashionable topics. My current blog site is about the newest model of Health-related professional Standing by. See to it to evaluate it and focus on it to inform me regarding your Investigation practical experience.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *