कार हादसे मे बाल-बाल बचा द्विवेदी परिवार
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के इंदवार थाना अंतर्गत चिल्हारी मार्ग पर बीती रात एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे मे सभी कार सवार बाल-बाल बच गये, हलांकि वाहन पूरी तरह से डेमेज हो गया। बताया गया है कि सुरेंद्र नाथ पिता दिगम्बर प्रसाद दुबे निवासी विकटगंज अपने परिवार के सांथ कार क्रमांक एमपी 54 सीए 0572 पर घूमने गये थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। उन्होने बताया कि दुर्घटना मे कुछ परिजनो को काफी चोटें आई हैं।