कार से लाखों की चांदी ले उड़े चोर
बांधवभूमि, उमरिया
अज्ञात बदमाशों द्वारा करोबार के सिलसिले मे उमरिया आये होलसेल सराफ कारोबारी की गाड़ी से कई किलो चांदी पार करने का मामला प्रकाश मे आया है। बताया गया है कि अजीत सुभाष पाटिल पिता सुभाष श्यामराम पाटिल 26 निवासी ग्राम कोठूली थाना आटप्पडी जिला सांगली महाराष्ट्र जो कि डिंडोरी मे रह कर व्यापार करते हैं। बीते दिन वे अपनी कार न्यायालय के पास खड़ी करके विनोवा मार्ग स्थित एक व्यापारी की दुकान मे बैठे हुए थेे। कार लॉक नहीं होने का फायदा उठा कर आरोपी कार से आभूषण लेकर फरार हो गये। अजीत जब वापस पहुंचे तो देखा कि कार मे रखा माल गायब है। चोरीशुदा माल की कीमत लाखों मे बताई गई है। व्यापारी द्वारा घटना की सूचना देने के बाद थाना कोतवाली पुलिस घटना की जांच मे जुट गई है।
घर मे घुस कर युवक को पीटा
मानपुर। स्थानीय थाना अंर्तगत ग्राम बिजौरी मे दुकान मे घुस कर एक युवक के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश मे आया है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अंकित पिता रमेश प्रसाद चौधरी 23 निवासी ग्राम डोंगरा टोला बिजौरी अपने घर मे था इसी दौरान मनीष पिता किशोरी लाल चौधरी निवासी ग्राम बिजौरी वहां आ गया और अंकित के सांथ गाली-गलौज व मारपीट की है। इस घटना मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मनीष के खिलाफ धारा 294, 323, 506 का अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
रास्ते मे रोककर किया वृद्ध पर हमला
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत रेल्वे कटिंग इंदवार मे एक वृद्ध का रास्ता रोककर कुछ लोगों द्वारा हमला किये जाने की जानकारी सामने आई है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लालमन पिता स्व.अच्छेलाल कोल 58 निवासी ग्राम इंदवार किसी काम से कही जा रहा था जैसे ही वह रेल्वे कटिंग के पास पहुंचा ही था तभी देवलाल कोल, रोहनी कोल दोनो निवासी ग्राम इंदवार वहां पहुंच गये और गाली-गलौज करते हुये लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले मे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर लिया है।
चौदह वर्षीय बच्चे के अपहरण का मामला दर्ज
चंदिया। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम कौडिया निवासी एक 14 वर्षीय मासूम बच्चे के अपहरण का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। घटना के बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक यह मासूम 4 फरवरी से लापता था, जिसकी शिकायत थाने मे दी गई थी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इस मासूम बच्चे को बहला-फ ुसलाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने इस मामले मे अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है। घटना के बारे मे जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मासूम बच्चे का नाम दीपक पिता लखन सिंह 14 वर्ष है।