कार मे कर रहे थे पेंगोलिन की तस्करी

वन विभाग शहडोल घेर कर छुड़ाया जानवर, पांच आरोपी गिरफ्तार
शहडोल/सोनू खान। वन मण्डल उत्तर शहडोल द्वारा विगत दिवस एक कार से दुर्लभ वन्य जीव पेंगोलिन की तस्करी कर रहे पांच आरोपियों को धर दबोचा गया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल बोर्ड से मिली गोपनीय सूचना पर वन मण्डलाधिकारी सिद्धार्थ गुप्ता द्वारा तत्काल टीम गठित कर अधिकारियों को मौके पर रवाना किया गया। बताया गया है कि वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी वन परिक्षेत्र जयसिंहनगर के बीट कौआसरई से गुजरने वाले रीवा-अमरकण्टक मार्ग एसएच-9 के किनारे आने-जाने वाले वाहनो की सघन चेकिंग करने लगे, तभी पास मे ही संचालित सोनू यूपी ढाबा जयसिंहनगर के पास एक रेनाल्ट क्विड कार क्रमांक एमपी 18 सीए 1366 आकर रूकी। जैसे ही टीम कार की तलाशी के लिये आगे बढ़ी, उसमे सवार दो व्यक्ति अचानक निकल कर भागने लगे। जिन्हे घेराबंद कर पकड़ते हुए वाहन की तलाशी ली गई तो वन्य प्राणी पेंगोलिन मूर्छित अवस्था मे बोरी मे रखा पाया गया।
आरोपियों ने उगला राज
आरोपियों से पूंछताछ के आधार पर तीन अन्य लोग इस तस्करी मे लिप्त पाये गये। हिरासत मे लिये गये हीरालाल पिता रामप्रसाद सिंह गोंड निवासी सोनवर्षा, ओमप्रकाश पिता दरबारी लाल पनिका निवासी हथगला थाना बुढ़ार, समरजीत पिता महावीर निवासी खोहरा, धर्मेन्द्र पिता मानसिंह निवासी नगपुरा थाना जैतपुर, लल्लू पिता बब्बू पाण्डो निवासी भुमका थाना कुवारनपुर जिला कोरिया छत्तीसगढ़ के विरूद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत अपराध दर्ज किया गया।
मुक्त कराया वन्यजीव
विभागीय अमले द्वारा आरोपियों के कब्जे से वन्य प्राणी पेंगोलिन को मुक्त कराते हुए घटना मे प्रायुक्त वाहन जब्त कर लिया गया है। इस कार्यवाही मे उप वन मण्डलाधिकारी, वन परिक्षेत्राधिकारी जयसिंहनगर दशरथ प्रसाद प्रजापति, नरेन्द्र कुमार बाथम, वन रक्षक सुखेन्द्र भारद्वाज, राजेश श्रीवास्तव, दिनेश कुमार पनिका, महेश सिंह, अविनाश शर्मा, भैया सिंह, सूर्यप्रताप सिंह, नरेश साहू, पुनीत वर्मा, श्रीमती अंजू सिंह पोर्ते, कुमारी मीरा रौतेल आदि की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *