विदिशा। भोपाल हाईवे रोड पर कांकड़ खेड़ी घाटी पर गुरूवार रात ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक और कार के बीच टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार ४ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी, उनका ४ साल का बेटा और उनका रिश्तेदार शामिल है। हादसे के बाद कार चालक मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया। घटना सिरोंज से ७ किमी दूर बरखेड़ी घाटी के पास हुई। जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात करीब १० बजे सिरोंज के चितावर निवासी गोपाल वाल्मीकि हाईवे पर अपनी पत्नी, बच्चे और रिश्तेदार के साथ बाइक से जा रहे थे। बाइक पर चार लोग सवार थे। इसी दौरान भोपाल की ओर से आ रही कार से मोटरसाइकिल भिड़ गई। हादसा ट्रक को ओवरटेक करते समय हुआ। ट्रक को ओवरटेक करने के चलते सामने से आ रही कार उन्हें दिखाई नहीं दी। हादसा इतना भीषण था कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। वहीं, कार भी आगे से क्षतिग्रस्त हो गई।
कार-बाइक की टक्कर मे परिवार खत्म
Advertisements
Advertisements