कार की टक्कर से दो घायल
बांधवभूमि, मानपुर
स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत कार और बाईक की टक्कर मे दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने बताया है कि सोमवार की सुबह संतोष यादव जेसीबी ऑपरेटर के सांथ डीजल लेने बाईक पर मानपुर से कोलर जा रहे थे। तभी कठार मे मोड़ के पास ग्राम खेरवा निवासी रामनारायण तिवारी की मारूति बलेनो कार क्रमांक एमपी 54 सीए 0362 ने उन्हे ठोकर मार दी। जिससे बाईक चला रहा संतोष तथा पीछे बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे के बाद दोनो घायलों को मानपुर अस्पताल से जिला चिकित्सालय शहडोल रेफर किया गया है।
फांसी लगाकर महिला ने दी जान
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ताला चौकी अंर्तगत ग्राम गुरवाही मे एक महिला ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतिका का नाम रोशनी पति रामनिहोर बैगा 25 निवासी ग्राम गुरवाही बताया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार रोशनी रात मे अपने घर मे पंखा पर साड़ी का फंदा बनाकर लटक गई। काफी देर बाद जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो वह पंखे पर लटक रही थी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
युवक के सांथ की मारपीट
चंदिया। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम देवरा मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक अनिल पिता रामरतन यादव 34 निवासी ग्राम देवरा के सांथ मन्टू पाल निवासी ग्राम देवरा द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।
मारपीट मामले मे अपराध दर्ज
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के बिलासपुर चौकी अंतर्गत पकरिया मे एक युवक के सांथ मारपीट पर पुलिस ने तीन आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस चमरू पिता टिड्डू साहू निवासी बिलासपुर के सांथ मुकेश यादव, गनेशा यादव, गोलू यादव तीनों निवासी बिलासपुर द्वारा मिल कर मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। फरियादी की शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।