बांधवभूमि, उमरिया
राज्य अधिवक्ता परिषद के निर्देश पर जिला न्यायालय के अधिवक्ताओं ने गुरूवार से हड़ताल शुरू कर दी है। जिला न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने बताया कि 25 प्रकरणो की गलत लिस्टिंग कर निराकरण सहित अन्य कार्यवाहियों के विरोध मे प्रदेश सहित जिले के अधिवक्ता भी कार्य से पृथक रहकर प्रतिवाद दिवस मना रहे हैं। इस दौरान सभी वकीलों ने प्रधान व जिला सत्र न्यायाधीश से मुलाकात कर उन्हे समस्याओं से अवगत कराया। श्री सिंह ने बताया कि वकीलों की हड़ताल आगामी 25 मार्च 2023 दिन शनिवार तक जारी रहेगी। उन्होने सभी अधिवक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए पक्षकारों को हुई असुविधा के लिये खेद व्यक्त किया है।
कार्य से पृथक रहकर वकीलों ने मनाया प्रतिवाद दिवस
Advertisements
Advertisements