कार्य मे सुधार आनें पर कलेक्टर ने किया बहाल वेतन

मतदाता सूची के पुनरिक्षण हेतु रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति
उमरिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण की कार्यवाही हेतु रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किये हैं। उन्होने बताया कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बांधवगढ सिद्धार्थ पटेल को संपूर्ण उपखण्ड क्षेत्र के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया हैं। इसी तरह तहसीलदार बांधवगढ के लिये दिलीप सिह, नायब तहसीलदार चंदिया पंकज नयन तिवारी, संध्या रावत नायब तहसीलदार करकेली तथा भीमसेन पटेल नायब तहसीलदार बिलासपुर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। जबकि नेहा सोनी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाली को संपूर्ण उपखण्ड क्षेत्र के लए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। रमेश परमार नायब तहसीलदार नौरोजाबाद को संपूर्ण तहसील क्षेत्र के लिए सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सिद्धार्थ पटेल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मानपुर को संपूर्ण उपखण्ड क्षेत्र के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा अनुराग सिंह मरावी नायब तहसीलदार को संपूर्ण तहसील क्षेत्र के लिए सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया हैं।

कार्य मे सुधार आनें पर कलेक्टर ने किया बहाल वेतन
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा मे जिले एवं विभागों की ग्रेडिंग मे सुधार होनें पर अधिकारियों के माह दिसंबर का वेतन जारी करने की स्वीकृति प्रदान की है। ज्ञातव्य हो कि जिले के 30 अधिकारियों द्वारा सीएम हेल्पलाईन मे शिकायतों का अपेक्षित निराकरण नही करनें पर कलेक्टर ने समीक्षा बैठक मे दिसंबर माह का वेतन रोकने के निर्देश दिए थे। इन अधिकारियों द्वारा सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का निराकरण कर दिया गया है। जिससे संतुष्ट होकर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने रोके गये वेतन को भुगतान करनें के निर्देश दिए हैं।

स्वस्थ्य बालक एवं बालिका स्पर्धा 8 जनवरी से
उमरिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि भारत सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार स्वस्थ्य बालक एवं बालिका स्पर्धा का आयोजन 8 से 14 जनवरी तक आंगनबाड़ी केन्द्रों, पंचायत भवन एवं स्कूलों मे किया जाएगा। आयोजन मे भाग लेने वाले बच्चों के ऊंचाई, लंबाई एवं वजन लेकर विभाग द्वारा तैयार किए गये पोषण ट्रैकर ऐप पर अपलोड किया जाएगा। सांथ ही ऐप द्वारा सबसे स्वस्थ्य बालक, बालिका का चयन कर उसे प्रोत्साहन स्वरूप विभाग द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। स्पर्धा मे भाग लेने हेतु अभिभावक अपने बच्चे, जिनकी उम्र 2 से 6 वर्ष के बीच है की उंचाई, लंबाई एवं वजन लेकर ऐप मे सीधे भी अपलोड कर सकते है। अभियान मे जिले के समस्त जनप्रतिनिधियों, पंचायती राज, स्वयं सेवी संस्थाओं के भी भाग लेने की उम्मीद है।

 

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *