कार्य की गुणवत्ता से न हो कोई समझौता
नगर पालिका अध्यक्ष ने विभिन्न वार्डों में किया लाखों रुपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन
बांधवभूमि न्यूज, मध्यप्रदेश
उमरिया। नगर पालिका परषिद की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह ने कहा है कि शहर में होने वाले निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। यदि इस प्रकार की कोई भी शिकायत आई तो ठेकेदार के साथ अधिकारियों पर भी जवाबदेही तय होगी। श्रीमती सिंह गत दिवस स्थानीय वार्डों मे आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रमों को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि जनता का पैसा विकास पर व्यय हो और प्रत्येक कार्य समय सीमा के भीतर बेहतर क्वालिटी के साथ पूरा किया जाय। इसकी जिम्मेदार परिषद के अधिकारियों की है। नपाध्यक्ष ने कहा कि नागरिकों और वार्ड पार्षदों के सहयोग से परिषद स्वच्छता सर्वेक्षण मे 118वीं रैकिंग से 50वें पायदान पर आ गया है। इसे और भी ऊपर लाने के लिए हम सब संकल्पित हैं। इसके अलावा नगर में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार तथा सौंदर्यीकरण के कार्यों का मसौदा तैयार कर लिया गया है। जिनका क्रियान्वयन आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा। नगर पालिका अपने शहर को स्वच्छ और आकर्षक बनाने के प्रति संकल्पित है। इस मौके पर नागरिकों ने अध्यक्ष को अपनी समस्याओं से अवगत कराया जिस पर उनके द्वारा अधिकारियों को तत्काल समुचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
यहां-यहां हुआ शिलान्यास
इस अवसर पर वार्ड नम्बर 1 के लोहरगंज में 8.55 लाख की लागत से बनने वाली सड़क, वार्ड नम्बर 22 अंतर्गत डॉक्टर कालोनी में 16 लाख की रोड व नाली निर्माण तथा वार्ड नम्बर 15 मे समदरिया ऑटो पार्ट्स से इमली के पेड़ तक 3.48 लाख रुपये मे निर्मित होने वाली सीसी रोड के निर्माण का शिलान्यास नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह के मुख्य आतिथ्य, उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव की अध्यक्षता, पार्षद श्रीमती रुकमणी सिंह, संजय पांडे और अशोक गौंटिया के विशिष्ट आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पार्षद त्रिभवन प्रताप सिंह, नासिर अंसारी, जन प्रतिनिधि संजय तिवारी, मंगल सिंह, नगर पालिका के स्वच्छता निरीक्षक नारायण दुबे, अनिल पुरी, तरुण सराफ, निशांत मिश्रा आदि मौजूद थे।