कार्यक्रम मे 4 घंटे बिना मास्क रहे नरोत्तम मिश्रा

इंदौर। मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस बेकाबू है, लेकिन खुद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ही मास्क नहीं लगा रहे। बुधवार को जब वे इंदौर आए, तो यहां ४ घंटे तक अलग-अलग सरकारी कार्यक्रमों में शामिल हुए। इनमें खासी भीड़ भी रही, लेकिन मंत्री कोरोना गाइडलाइन का पालन करते नहीं दिखे। जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने बेहिचक कह दिया, ‘मैं कभी मास्क नहीं पहनता। मैं यहां क्या, किसी भी कार्यक्रम में मास्क नहीं पहनता। इससे क्या होता है। मैं तो कभी मास्क पहनता ही नहीं हूं। दरअसल इंदौर वही शहर है, जहां मास्क नहीं पहनने वालों से निगम टीम २०० रु पए का स्पॉट फाइन वसूल रही है। इसे लेकर विवाद भी हो रहे हैं। यहां २२ सितंबर को ही निगम टीम ने ३३९ लोगों से ६५ हजार ४०० रूपए वसूले थे। गृह मंत्री ने बाद में अपनी सफाई में कहा- सांस लेने में तकलीफ की वजह से कभी-कभी मास्क नहीं लगाता हूं। मैंने कई कार्यक्रमों में मास्क लगाया है। प्रदेश के लोगों से अपील है कि वे भी मास्क लगाएं और कोविड नियमों का पालन करें।
इससे पहले मास्क को लेकर
उड़ाया था मजाक
गृह मंत्री का कुछ दिनों पहले अपने ही चेहरे की फोटो वाला मास्क पहनने का वीडियो वायरल हुआ था। मास्क को देखकर नहीं लगता था कि उनके चेहरे पर कुछ है। इससे पहले कांग्रेस ने उन्हें मास्क पहनाने वाले को ११ हजार रूपए का इनाम देने की घोषणा की थी। मिश्रा ने इस पर कहा था कि आप लोगों ने मेरे गले में एक गमछा देखा होगा। यह तीन लेयर में है। इसे ही पहनता हूं। राज्य में पिछले ४ दिन में १० हजार २५३ नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इस महीने हर दिन औसतन २९ मौतें हुई हैं। अब तक १ लाख १० हजार ७११ मरीज मिल चुके हैं। इंदौर में ही मंगलवार रात कोरोना रिपोर्ट में ४५१ नए केस मिले, जबकि ७ लोगों की मौत भी हुई। इसे मिलाकर संक्रमितों की संख्या अब २०८३४ हो गई है, जबकि कुल ५१६ मौतें हो चुकी हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *