शहडोल/सोनू खान । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल द्वारा संविधान दिवस (26 नवंबर) के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री व्ही.पी. सिंह के निर्देशन में समस्त न्यायाधीश शहडोल, अधिवक्ता, कर्मचारी, पी.एल.व्ही आदि द्वारा जिला न्यायालय परिसर में संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल सचिव व जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री अनूप कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में संविधान दिवस के अवसर पर द कॉलेज ऑफ लॉ एण्ड लीगल एड में विधिक जागरूकता शिविर एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में लॉ कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा संविधान दिवस के विषय में भाषण प्रतियोगता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डा. एम.के. साहू ने छात्र-छात्राओं को संविधान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि देश संविधान से चलता है, देश के प्रत्येक नागरिक को संविधान की जानकारी होनी चाहिए और संविधान का सम्मान करना चाहिए। छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राध्यापक व्ही.के. खरे ने कहा कि जैसे धर्मों में पवित्र ग्रंथों का महत्व होता है वैसे ही देश चलाने के लिए संविधान का महत्व है तथा भीमराव आंबेडकर के जीवन के बारे में भी जानकारी दी गई। इसी प्रकार तहसील विधिक सेवा समिति ब्यौहारी, बुढार द्वारा न्यायालय परिसर में संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया तथा शासकीय मॉडल हायर सेकेंडरी विद्यालय खड़हुली में संविधान दिवस के पर विधिक साक्षरता मिशन अंतर्गत निबंध, खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष त.वि.से.स. श्री जयदीप सिंह, अति. जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री विवेक कुमार चंदेल, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 श्री तपन धारगा, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 श्रीमती किरण वर्मा, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 श्री संदीप नामदेव, इन्द्रजीत मिश्रा, सुमित त्रिपाठी, अश्विनी मिश्रा, अधिवक्ता, न्यायिक कर्मचारी एवं पैरालीगल वालेंटियर उपस्थित रहे।
Advertisements
Advertisements