कार्ड एक्टिव कराने के नाम पर 1.90 लाख उड़ाने वाला ठग धराया

कार्ड एक्टिव कराने के नाम पर 1.90 लाख उड़ाने वाला ठग धराया

मोबाईल के जरिये आरोपी तक पहुंची पुलिस राजस्थान जाकर किया गिरफ्तार

बांधवभूमि, मध्यप्रदेश, उमरिया
बैंक के क्रेडिट कार्ड को एक्टिव कराने के नाम पर 1.90 लाख रूपये लूटने के आरोपी को पुलिस ने अंतत: गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध मे जानकारी देते हुए थाना कोतवाली के टीआई राजेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि गत 20 जुलाई 2022 के दिन आदित्य कुमार द्विवेदी निवासी ग्राम पठारी थाना नौरोजाबाद जिला उमरिया को अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल कर आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड एक्टिव कराने को कहा। जैसे ही श्री तिवारी ने ओटीपी दी, ठग ने उनके खाते से 1 लाख 90 हजार रूपये उड़ा लिये। घटना की सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ धारा 420 का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू ने तत्काल ठोस कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। विवेचना टीम ने मोबाइल नंबरो के जरिये संलिप्त खातो की जानकारी सहित अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्यों को इक_ा कर उन्हे खंगालते हुए आरोपियों का पता तो कर लिया परंतु उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी। लंबे समय तक प्रयास करने के बाद अंतत: पुलिस को सफलता हांथ लग ही गई। एसपी श्रीमती निवेदिता नायडू, एएसपी एवं एसडीओपी के मार्गदर्शन मे दोनो आरोपियो अचरौल, राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया। आरेापियों के नाम सचिन सवलानिया पिता गजेन्द्र सवलानिया 22 तथा महेन्द्र यादव पिता रामकरण यादव 22 दोनो निवासी ग्राम अचरौल जिला जयपुर राजस्थान  बताया गया है। इस कार्यवाही मे निरीक्षक राजेशचंद्र मिश्रा, उनि अभिलाष सिंह, सउनि बृजेश सिंह थाना कोतवाली एवं सायबर सेल प्रभारी उनि बृजकिशोर गर्ग, प्रआर राजेश सौंधिया व आरक्षक संदीप सिंह का सराहनीय योगदान था।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *