कारोबार का समय बढ़ाये प्रशासन

कारोबार का समय बढ़ाये प्रशासन
चेम्बर के सचिव ने की मांग, कहा-लॉकडाउन से टूट चुके व्यापारी
उमरिया। जिले के व्यापारी संगठन उमरिया चेम्बर ऑफ कामर्स के सचिव नीरज चंदानी ने जिला प्रशासन से अनलॉक मे व्यापार का समय बढ़ाने की मांग की है। उन्होने कहा कि गत वर्ष की भांति इस साल भी कोरोना के दौरान लगे 2 माह के लॉकडाउन से जिले के व्यापारियों की हालत दयनीय हो गई है। सीजन के ऐन मौके पर बाजारबंदी के कारण छोटे, मंझोले एवं बड़े व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होने कहा कि संक्रमण के दौरान जिले के व्यापारियों ने प्रशासन का भरपूर सहयोग किया। अब बारी प्रशासन की है कि वह उनके प्रति सहानुभूति रखते हुए निर्णय ले।
सारी चोट सिर्फ व्यापारियों पर
श्री चंदानी ने कहा कि एक और सरकार गरीबों के खाते में पैसा दे रही है, मुफ्त में अनाज, दवा, बेटियों की शादी से लेकर तरह-तरह की मदद कर रही है जबकि व्यापारियों के सांथ उसका रवैया बेहद उपेक्षापूर्ण और सौतेला है। सरकार को याद रखना चाहिये कि यही व्यापारी देश के विकास की रीढ़ हैं। व्यापारियों को जीएसटी, इंकम टेक्स, संपत्ति कर के अलावा बिजली का बिल, दुकान का किराया, कर्मचारी वेतन आदि दुनिया भर के खर्च उठाने पड़ते हैं। यदि व्यापार ही नहीं करेंगे तो पैसा कहां से आयेगा।
होता है अभद्र व्यवहार
उमरिया चेम्बर ऑफ कामर्स के सचिव ने बताया कि अनलॉक मे दुकान खुल तो रही है पर समय कम होने के कारण व्यापारी कारोबार नहीं कर पा रहे हैं। यदि दुकान पर ज्यादा ग्राहक आ गए तो उनके सांथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। नगर पालिका, पुलिस और राजस्व विभाग दुकाने सील कर व्यापारियों से अनाप-शनाप जुर्माना वसूल रहे हैं। नीरज चंदानी ने जिला प्रशासन मांग की है कि जिले के व्यापारियों को व्यापार की पूरी छूट दी जाय। उन्होने प्रशासन से सोमवार से शनिवार तक सुबह 8 से रात्रि 8 बजे तक दुकाने खोलने की अनुमति देने की मांग की है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *