काम न करने पर नल-जल का ठेका निरस्त

पीएचई ने तीन ठेकेदारों पर की कार्यवाही, अमानत राशि भी हुई राजसात
बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे वर्षो से ठेके लेकर नल-जल योजना का कार्य पूर्ण न करने वाले तीन ठेकेदारों के कार्यादेश निरस्त कर दिये गये हैं। उक्ताशय की जानकारी देते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के कार्यपालन यंत्री एचएस धुर्वे ने बताया कि ठेकेदार देवेन्द्रनाथ दीगार को जिले के करकेली जनपद अंतर्गत ग्राम बड़ागांव मे जल जीवन मिशन के तहत 41.04 लाख रूपये मे 30 किली क्षमता की आरसीसी टंकी, संपवेल, पाईप लाईन विस्तार, सबमर्सिबल पंप प्रदाय एवं स्थापना, पंप हाउस, निर्माण, घर-घर नल एवं विद्युत कनेक्शन करने का कार्य आदेश वर्ष 2010 मे जारी किया गया था, जिसे 9 महीने मे कम्पलीट होना था, परंतु ठेकेदार ने आज दिनांक तक उक्त योजना पूर्ण नहीं की है। इस संबंध मे कई बार पत्रचार करने के बावजूद कोई प्रगति नहीं हुई। जिसकी वजह से उपरोक्त कार्यादेश निरस्त करने के सांथ ठेकेदार द्वारा जमा अमानत राशि राजसात करने के निर्देश दिये गये हैं।
ताला, रायपुर के कांट्रेक्टरों पर भी कार्यवाही
इसी तरह मानपुर जनपद के ग्राम पंचायत ताला मे 36.16 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाली नल-जल योजना का ठेका रामचरण गुप्ता, मानपुर तथा ग्राम पंचायत रायपुर मे 46.43 लाख रूपये की लागत से बनने वाली नल-जल योजना का ठेका देवेन्द्र तिवारी, ज्वालामुखी कालोनी उमरिया को मिला था। इन दोनो स्थानो के कार्य पूर्ण नहीं किये जाने के कारण ठेकेदारों के विरूद्ध कार्यादेश निरस्त तथा अमानत राशि राजसात करने की कार्यवाही की गई है।
ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश
ईई श्री धुर्वे ने बताया कि कार्य समय पर पूर्ण न होने से योजनाओं का हस्तांतरण समय पर नहीं हो रहा है। वहीं लोग शासन की जनहितैषी योजनाओं के लाभ से वंचित हैं। विभाग के प्रमुख अभियंता द्वारा साप्ताहिक समीक्षा बैठक मे निरंतर निर्देश दिये जा रहे हैं कि ऐसे निविदाकार जिनके द्वारा कार्य मे विलंब तथा गुणवत्ताविहीनता के सांथ, स्वेच्छाचारिता एवं सक्षम अधिकारी के निर्देशों की अवहेलना की जा रही है। उनके ठेके निरस्त करते हुये उन्हे काली सूची डाला जाय। जिनके निर्देशानुसार कार्यालय मे गठित निविदा समिति की अनुशंसा पर कार्यवाही की जा रही है।
कलेक्टर ने की योजनाओं की समीक्षा
कलेक्टर डॉ. केडी त्रिपाठी ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग तथा जल जीवन मिशन को जिले मे स्वीकृत नल जल योजनाओं के कार्य शीघ्रता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिये हैं। गत दिवस योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होने कहा कि एकल नल जल योजनाओं मे से 90 प्रतिशत पूर्ण योजनाओं को 15 दिवस तथा 75 प्रतिशत पूर्ण योजनाओं को एक माह मे पूरा कराया जाय। जिन स्थानों पर पेयजल सप्लाई हेतु टंकियां नही बन पाई हैं वहां सोर्स प्वाइंट से ही पेयजल की सप्लाई की जाय। विभागों का मैदानी अमला निरंतर भ्रमण करे तथा पेयजल से संबंधित समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित कराये। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के अधिकारियों को सामूहिक नल जल योजना से लाभान्वित होने वाले ग्रामों की ग्रामवार प्रगति प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग एचएस धुर्वे, सहायक यंत्री, उप यंत्री, जल जीवन मिशन के अधिकारी तथा ठेकेदार एवं गुणवत्ता परीक्षण करने वाले टेक्नीशियन उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *