काम की तलाश मे आये श्रमिको से कलेक्टर ने की मुलाकात
उमरिया। जिला मुख्यालय मे दूर दराज के गांवों से आकर दिहाड़ी मजदूरी करने वाले मजदूरों के बीच कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुनते हुए उसके त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को अपने बीच पाकर मजदूर प्रसन्न थे। नगर के पार्किंग मे सैकड़ो मजदूरों से रुबरू होते हुए कलेक्टर ने उनकी मजदूरी पूछी व ठंड, गर्मी व बरसात के दिनो में होने वाली तकलीफ ों से अवगत हुए। इस दौरान उन्होंने टीन सेड, पीने के पानी की व्यवस्था, महिला, पुरुष शौचालय सहित गांवो से आने वाले मजदूरों को मनरेगा मे काम नही मिलने की बात पर तत्काल परियोजना अधिकारी मनरेगा को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन ग्रामीण श्रमिकों के मनरेगा कार्ड नही बनें है उनके मनरेगा कार्ड बनाये जाये तथा उन्हें गांव मे ही मजदूरी उपलब्ध करानें की व्यवस्था की जाए। मजदूरों की समस्या पर त्वरित निराकरण करने पर मजदूरों ने ताली बजाकर कलेक्टर का धन्यवाद ज्ञापित किया।
जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति का गठन
उमरिया। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्न्यन योजना जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया है। जिला, क्षेत्रीय स्तर पर लाभार्थी को हैण्ड होल्डिंग सहायता उपलब्ध कराने के लिये रिसोर्स पर्सन नियुक्त किए जायेगे। इस संबध सहायक संचालक उद्यानिकी उमरिया मे युवक, युवतियां कार्यालयीन समय एवं दिवस मे संपर्क कर सकते है।
महाप्रबंधक ने किया जिला अन्त्यावासायी सहकारी विकास समिति का प्रभार ग्रहण
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र उमरिया के महाप्रबंधक विजय कुमार शुक्ला ने जिला अन्त्यावासायी विकास समिति मर्यादित उमरिया के कार्यपालन अधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया है।
तहसीलदार की अध्यक्षता मे बैठक संपन्न
उमरिया। तहसीलदार बांधगवढ दिलीप ंिसह की अध्यक्षता मे तहसील बांधवगढ मे बैठक संपन्न हुई। बैठक मे जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाइन, भू अर्जन, प्रतिवेदन, पीएम किसान भौतिक सत्यापन, गिरदावरी, डायवर्शन एजेंडा के संबंध में चर्चा की गई। बैठक मे पटवारीगण उपस्थित रहे।
संभागीय समीक्षा बैठक आज
उमरिया। संभाग की संबल एवं अन्य विभागीय गतिविधियों तथा योजनाओं की संभागीय बैठक का आयोजन आज 31 दिसंबर को अपरान्ह 3 बजे से आयुक्त शहडोल संभाग नरेश पाल की अध्यक्षता मे आयुक्त सभागार शहडोल में आयोजित की गई है। संबंधित अधिकारियों को जानकारी के साथ उपस्थित रहने हेतु कहा गया है।
सर्पदंश से मृत्यु होने पर निकटतम वैध वारिस को आर्थिक सहायता स्वीकृत
उमरिया। अनुविभागीय अधिकारी मानपुर सिद्धार्थ पटेल ने राधेश्याम पिता राम गरीब हलवाई उम्र 45 वर्ष साकिन ग्राम मानपुर तहसील मानपुर की मृत्यु सर्पदंश से होने पर उसके निकटतम वैध वारिस पत्नी भागवती को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।