काटे जांय अपात्र हितग्राहियो के नाम:कलेक्टर
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से पात्रतापर्ची के द्वारा खाद्यान्न प्राप्त करने वाले ऐसे हितग्राही जो अपात्र है के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से नाम काटे जाने के निर्देश संबंधित निकायो को दिए है। उन्होने कहा कि पात्र हितग्राहियो को स्थाई पात्रता पर्ची जारी की जाए। जिन हितग्राहियों द्वारा खाद्यान्न का उठाव नही किया जा रहा है उनके नाम सूची से हटाये जाये।
खेत मे लगी फसलों की पौध मे सिंचाई करें किसान
उमरिया। उप संचालक कृषि खेलावन डेहरिया ने किसान भाई वर्षा की अनियमिता एवं अल्पवर्षा की स्थिति को ध्यान मे रखते हुए सलाह दी है कि बुवाई उपरांत खेत मे लगी फसलों कि पौध मे सिंचाई (लाइफ सेविंग इरीगेशन) करे साथ ही, अपने खेतो से खरपतवार निकाले एवं मलिं्चग करे, अत्याधिक रसायनिक उवर्रको के इस्तेमाल से बचे व दोबारा या नई फसलों के बुवाई की स्थिति मे जल्दी पकने वाली तथा सूखा सहन करने वाली फसलों एवं किस्मो का चयन करे ।
टीकाकरण कार्यक्रम संपन्न
उमरिया। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. सीपी शाक्य ने बताया कि जिले मे 17 जुलाई को टीकाकरण केन्द्रो मे टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपना-अपना टीकाकरण करवाया। जिले मे टीकाकरण केन्द्रो के भ्रमण हेतु 92 नोडल अधिकारियो की ड्युटी लगाई गई थी। जिनके द्वारा टीकाकरण सेंटर मे चल रहे कोविड -19 टीकाकरण महा अभियान अंतर्गत सतत मानीटरिंग, प्रेरक के कार्य सुनिश्चित किए गए। टीकाकरण का कार्य प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक निर्धारित टीकाकरण केन्द्रों मे संपन्न कराया गया।