काटे गये पानी का दुरूपयोग करने वालों के कनेक्शन
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर नपा द्वारा चलाया जा रहा अभियान
बांधवभूमि, उमरिया
आगामी ग्रीष्म ऋतु तथा तेजी से गिरते जा रहे जल स्तर की समस्या को देखते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद उमरिया द्वारा नागरिकों को अपने नलों मे टोटी लगा कर जल का अपव्यय रोकने की समझाइश दी जा रही है। इसी तारतम्य मे निरीक्षण के दौरान नलों से पानी बहाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशिकपूर गढ़पाले ने बताया कि इस अभियान के तहत जल का अपव्यय करते पाये जाने पर कुमारे कोल, गंगू लाल बर्मन, फूलचंद प्रजापति, धन बहादुर, झल्लू बारी और लल्लू बारी के कनेक्शन काट दिये गये हैं। श्री गढ़पाले न कहा कि गर्मी के दिनो मे नागरिकों को पर्याप्त सप्लाई के लिये आवश्यक है कि पानी का बचाव किया जाय। इसके लिये लोगों को नलों मे टोटी लगा कर रखने एवं पानी का दुरूपयोग न करने की गुजारिश लगातार मुनादी के जरिये दी जा रही है। यदि ऐसा नहीं किया गया तो नगर पालिका द्वारा एक समय ही पानी की आपूर्ति की जायेेगी। उन्होने नागरिकों से पुन: अपील है की पानी का सदुपयोग करें तथा जरुरत न होने पर नल की टोटी बंद रखें।