एंटी इवेजन ब्यूरो की टीम ने शहडोल मे की छापामार कार्यवाही
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल।संभागीय मुख्यालय शहडोल में दो ऐसी कोयला तट्रेंडिंग फर्म पर जबलपुर से आई एंटी इवेजन ब्यूरो की टीम ने छापामार कार्यवाही की गई,जो फर्म केवल कागजो में संचालित हो रही थी। जबकि वास्तविक रूप में जमीनी तौर पर उक्त फर्म का कार्य हो ही नही रहा था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एंटी इवेजन ब्यूरो जबलपुर को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि शहडोल जिले में दो ऐसी कोयला फर्म है जो केवल कागजो में संचालित है। इसके बाद जानकारी एकत्र कर एंटी इवेजन ब्यूरो की 9 सदस्यीय टीम ने छापामार कार्रवाई की। जिसमे पता चला कि जिन मेसर्स अंश कोल कॉर्पोरशन -प्रोपराइटर योगेंद्र धार्या एवम मेसर्स समृद्धि कोल ट्रेड एवम ट्रांस्पोर्ट- प्रोपराइटर नूतेन्द्र धार्या फर्मो के नाम कोयले का परिवहन अन्य जिलों व राज्यो में किया जा रहा है, वह फर्म शहडोल में मौजूद ही नही है बल्कि वह सिर्फ कागजों तक ही सीमित है । टीम को जांच में पता चला कि इन दो फर्मो के नाम से अवैध कोयले को वैद्य तरीके से अन्य जिलों में भेजा जाता है, जब बताए गए पते पर एईबी की टीम पहुंची तो वहां न आफिस मिला और न फर्म, यहां तक कि प्रोपाइटरो के मोबाइल नम्बर भी स्विच ऑफ मिले। इस मामले में एईबी के संयुक्त आयुक्त आरके ठाकुर का कहना है कि शहडोल में दो कोयला फर्मो के कागजो में संचालित होने की जानकारी मिली थी। टीम की कार्यवाही के दौरान शहडोल के कुदरी रोड बलपुरवा में इन दो फर्मो के व्यवसाय स्थल का निरीक्षण किया गया तो दोनो फर्मो द्वारा सिर्फ कागजी तौर पर ही व्यवसाय करना पाया गया। आगे विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी।
कागजों मे चल रही थी कोयला फर्म
Advertisements
Advertisements