चुनाव अधिकारी हत्याकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार
बांधवभूमि, सोनू खान
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान लापता हुए P1 अधिकारी का कंकाल मिलने के बाद अब उनकी हत्या का खुलासा हुआ है। वारदात में शामिल दोनों आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । चुनाव ड्यूटी से लापता P1 अधिकारी के मौत मामले पर नया मोड़ सामने आया है। P1 अधिकारी बुध सेन अगरिया झींक बिजुरी के रमन्ना कनेर गांव में चुनाव ड्यूटी करा रहे थे 8 जुलाई से वह लापता थे। पुलिस लगातार p1 अधिकारी को जंगल पहाड़ एवं स्थानों पर तलाश कर रही थी 1 महीने बीत जाने के बाद झींक बिजुरी के जंगल में नाले में नर कंकाल मिला था जिस पर अब एक नया मोड़ पुलिस के सामने आ गया है हालांकि पुलिस ने मामले पर सफलता हासिल करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लेकर हत्या का मामला दर्ज किया है। जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया है कि p1 अधिकारी शराब पीने के आदी थे। चुनाव ड्यूटी के दौरान ही वह शराब पीने के लिए गांव में शराब की तलाश कर रहे थे, तभी उनकी मुलाकात गांव के एक व्यक्ति से हुई और वह अपने साथ शराब पिलाने के लिए ले गया । शराब पिलाई,जिसके बाद किसी बात को लेकर दोनों के बीच होने लगा और बात बढ़ गयी । जिस पर आरोपियों ने मिलकर लाठी से पीटकर p1 अधिकारी की हत्या कर दी। इसके बाद अपराध को छुपाने के लिए शव को लकड़ी का कांवर बनाकर उसके सहारे बोरियों में शव लटका कर एक किलोमीटर दूर जंगल के नाले में ले जाकर फेंक दिया था। पुलिस ने बताया कि नर कंकाल मिलने के बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की जिसमें राजू सिंह एवं इंद्रपाल सिंह को संदेह के दायरे में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने में आरोपियों ने हत्या करना स्वीकार कर लिया है पुलिस ने दोनों आरोपियों को ही हिरासत में लेकर उन पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देश के बाद लगातार लापता p1 अधिकारी को तलाशने में पुलिस टीम लगी थी जिस पर पुलिस को नर कंकाल 1 माह बाद मिला था अब पुलिस ने नर कंकाल मिलने के बाद दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है p1 अधिकारी की हत्या कर उसके शव को नाले में फेंक कर आरोपी अपने आप को सुरक्षित समझ रहे थे लेकिन पुलिस ने दोनों आरोपी को धर दबोचा । इस कार्यवाही में जैतपुर पुलिस के साथ झींक बिजुरी पुलिस की बड़ी कामयाबी रही है।
Advertisements
Advertisements