कांग्रेस सेवादल के संस्थापक स्व. हार्डिकर की पुण्यतिथि आज
उमरिया। अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के संस्थापक डॉ. एनएस हार्डिकर की पुण्यतिथि पर आज 26 अगस्त को उन्हे विनम्र श्रद्धांजली अर्पित की जायेगी। उक्ताशय की जानकारी देते हुए सेवादल के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि इस मौके पर प्रात: 8 बजे स्थानीय गांधी चौक मे कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसमे मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव, पूर्व विधायक अजय सिंह एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। श्री सिंह ने जिला, ब्लाक कांग्रेस सहित पार्टी के समस्त प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम मे साथियों सहित उपस्थित होने की अपील की है।