कांग्रेस में लौटेंगे बुजुर्ग नेताओं के दिन युवा चेहरों पर ज्यादा फोकस करना गलती: राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी की नीतियों में बड़े फेरबदल के संकेत दिए हैं। इंडियन यूथ कांग्रेस के नेताओं को संबोधित करते हुए राहुल गाांधी ने कहा कि युवा चेहरों पर बहुत ज्यादा फोकस करना ‘गलती थी। युवा कांग्रेस के नेताओं की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उन लोगों को ज्यादा महत्व देने की जरूरत है, जिनके दिल में कांग्रेस है। राजनीति में विश्वास और लॉयल्टी के बारे में बात करते हुए राहुल गांधी ने भविष्य में कांग्रेस में वैचारिक तौर पर मजबूत नेताओं को महत्व देने के संकेत दिए। राहुल गांधी की यह टिप्पणी इसलिए भी अहम है क्योंकि उनके जून में एक बार फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बनने की चर्चाएं जोरों पर हैं। साफ है कि यदि राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बनते हैं तो कांग्रेस राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। बता दें कि युवा कांग्रेस की ओर से एक प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की गई है। पार्टी के आंतरिक सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी ने अपने इस बयान के जरिए यह संकेत दिया है कि भविष्य में पार्टी में उन्हें महत्व मिलेगा, जो उसकी विचारधारा के बारे में जानते हैं और विश्वस्त हैं। राहुल गांधी ने 2004 में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। उस दौर से ही उनकी छवि युवाओं को आगे बढ़ाने वाले नेता के तौर पर रही है। कई चुनावों में उन्होंने पार्टी लाइन से इतर जाते हुए युवाओं को टिकट दिए थे। इसके अलावा अहम पदों पर भी युवा नेताओं को मौके दिए गए थे। इंडियन यूथ कांग्रेस के नेताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि कार्यकर्ता ही पार्टी की असली ताकत हैं। राहुल गांधी ने कहा कि महात्मा गांधी कहते थे कि राजनीति में भरोसा अहम है। आज देश को ऐसे ही विश्वास और मान्यताओं की जरूरक है। राहुल गांधी ने यूथ कांग्रेस के नेताओं से विचारधारा के लिए प्रतिबद्ध रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसे लोगों को सम्मानित किया जाएगा, जो पार्टी के लिए डटे रहेंगे। इसके साथ ही राहुल गांधी ने साथ छोड़ चुके पुराने नेताओं को भी वापस लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में यदि कोई वापस आना चाहता है तो हम उसके लिए दरवाजे बंद नहीं करेंगे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *