कांग्रेस ने फूंका बेशर्मी का पुतला
मंहगाई, कुशासन के खिलाफ सड़कों पर उतरे सेवादल कार्यकर्ता
उमरिया। देश मे व्याप्त मंहगाई, कुशासन और जनता के प्रति सरकार की संवदेनहीनता के खिलाफ कांग्रेस सेवादल ने शुक्रवार को गांधी चौक मे बेशर्मी का पुतला फूंक कर राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन तहसीलदार दिलीप ङ्क्षसह को सौंपा। इस मौके पर मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, ठाकुरदास सचदेव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, अमृतलाल यादव, सेवादल के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भाजपा को विपक्ष के लायक भी नहीं छोड़ेगी जनता
इस मौके पर मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सिंह ने कहा कि केन्द्र की मोदी और प्रदेश की भाजपा सरकार ने जनता को लुटवाने का कीर्तिमान स्थापित किया है। पेट्रोल-डीजल, कुकिंग गैस से लेकर सरसों के तेल तक हर चीज के दाम आसमान छू रहे हैं। जीएसटी, सर्विस टेक्स, सेस, संपत्ति कर, आयकर सहित दुनिया भर की टेक्स देने के बाद भी नागरिकों को ना तो इलाज, शिक्षा और ना ही बुनियादी सुविधायें मिल पा रही है। मोदी और शिवराज की इन हरकतों पर सब की नजर है। अगले चुनावों मे जनता भाजपा को न सिर्फ हरायेगी बल्कि विपक्ष मे बैठने के लायक भी नहीं छोड़ेगी।
दें ट्रेनो का स्टॉपेज, बंद हो बिजली की कटौती
पुतला दहन के बाद सौंपे गये ज्ञापन मे राष्ट्रपति से पेट्रोल, डीजल, घरेलू गैस के दाम कम करने के अलावा, कोरोना से मारे गये सभी लोगों के परिवार को मुआवजा देने, बिजली की अघोषित कटौती बंद करने व जिले से गुजरने वाली ट्रेनो को रोकने की मांग की गई है।
रैली निकाल कर किया भ्रमण
इससे पूर्व कांग्रेस सेवादल ने रैली निकाल कर नगर का भ्रमण किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक गौंटिया, एरास खान, श्रीमती सावित्री सिंह, श्रीमती शकुंतला धुर्वे, पीएन राव, सतवंत सिंह, गौरीशंकर प्रजापति, नासिर अंसारी, ओमप्रकाश सोनी, संजय पाण्डेय, ताजेन्द्र सिंह, विजय कोल, अयाज खान, राहुल सिंह लालभवानी, हीरेश मिश्रा, सेवादल यंग ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष संदीप यादव, अशोक गुप्ता, नानकराम, प्रहलाद यादव, शास्वत सिंघई, खुर्रम शहजादा, चंदू राठौर, लल्ला रैदास, श्याम किशोर तिवारी, माधव हेमनानी, रंजीत सिंह, वरूण नामदेव, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, भैयालाल कोल, असीरन बी, सज्जोबी, पूजा यादव, राधा साहू, पप्पू महाजन, मथुरा विश्वकर्मा, कौशल चौधरी, रामनारायण तिवारी, शत्रुघ्न सिंह, विशेषर बर्मन, कैलाश चौधरी, आनंद सिंह, छोटेलाल रजक, शंकर सिंह, राजेन्द्र महोबिया, राजाराम बैगा, रंजीत सिंह, लक्ष्मी गुप्ता, राजेश सिंह, रवि बर्मन, हरीलाल यादव, शिव शर्मा, शैलेन्द्र चौधरी, सुनील बर्मन, संतोष कोल, प्रभात यादव, आनंद श्याम, हरिदत्त, दुर्गा राय, रमेश कोल, राजेश सिंह, सुलोचना सेन, सावित्री शर्मा, रामप्रसाद, संदीप साहू, राजेन्द्र भदौरिया सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद थे।