कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता
बांधवभूमि, नई दिल्ली
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी गई है. राहुल गांधी केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद हैं.
इस बारे में लोकसभा सचिवालय की ओर से सोमवार को अधिसूचना जारी की गई.
2019 में राहुल गांधी ने ‘मोदी सरनेम’ को लेकर दिए एक बयान दिया था. जिसे लेकर बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी सूरत की निचली अदालत पहुंचे थे.
निचली अदालत ने राहुल गांधी को दो साल की सज़ा सुनाई थी. अदालत के इस फ़ैसले के 24 घंटे के बाद ही लोकसभा की उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई थी.
हालांकि, बीते शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय ने राहुल गांधी की सज़ा पर रोक लगा दी थी. इसके बाद उनकी सदस्यता बहाल की गई है.