कांग्रेस नेता माधव हेमनानी को मातृशोक
उमरिया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माधव हेमनानी की माता एवं युवा पत्रकार ज्योतिप्रकाश हेमनानी की दादी श्रीमती ज्ञानीबाई हेमनानी का गत दिवस आकस्मिक निधन हो गया। 88 वर्षीय श्रीमती हेमनानी कुछ दिनो से अस्वस्थ चल रहीं थीं, जिनका स्थानीय स्तर पर उपचार किया जा रहा था। मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव, पूर्व विधायक अजय सिंह, नरेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष जयलाल राय, सरदार अमरजीत सिंह समेत जिला-ब्लाक, मोर्चा-प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों एवं समस्त कार्यकर्ताओं ने श्रीमती ज्ञानीबाई हेमनानी के निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए उनके आत्मा की शांति एवं परिजनो को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है।