कांग्रेस नेता मनोज सिंह की माता जी का निधन
उमरिया। जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता, मानपुर के ब्लाक अध्यक्ष मनोज सिंह की माता एवं स्टेट बैंक के सेवानिवृत शाखा प्रबंधक एनएस बघेल की धर्मपत्नी श्रीमती लक्ष्मी सिंह बघेल का मंगलवार तड़के आकस्मिक निधन हो गया। श्रीमती बघेल विगत कुछ दिनो से अस्वस्थ चल रहीं थीं, जिनका स्थानीय स्तर पर इलाज कराया जा रहा था। हाल ही मे तबियत ज्यादा बिगडऩे पर उन्हे मेडिकल कॉलेज शहडोल मे भर्ती कराया गया था। जहां सुबह करीब 5 बजे उन्होने अंतिम सांस ली। माता जी के निधन पर मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव, पूर्व विधायक अजय सिंह, नरेन्द्र प्रताप सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, पं. गंगाशरण द्विवेदी, ठाकुरदास सचदेव, कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि ओपी द्विवेदी, जनपद अध्यक्ष रामकिशोर चतुर्वेदी, त्रिभुवन प्रताप सिंह, प्रवक्ता अशोक गौंटिया समेत जिला, ब्लाक, मण्लम, सेक्टर, मोर्चा-प्रकोष्ठों के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए ईश्वर से उन्हे अपने चरणों मे स्थान तथा परिजनो को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करने हेतु प्रार्थना की है।