बांधवभूमि, उमरिया
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और समाजसेवी केके मिश्रा का रविवार को आकस्मिक निधन हो गया। श्री मिश्रा कल किसी पारिवारिक कार्यक्रम मे शामिल होने के बाद बिलासपुर से उत्कल एक्सप्रेस द्वारा वापस अपने गृह नगर पाली लौट रहे थे, तभी स्टेशन पर उनकी तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद रेलवे अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह खबर लगते ही पूरे क्षेत्र मे शोक की लहर दौड़ गई। बताया गया है कि पीएम के उपरांत श्री मिश्रा का पार्थिव शरीर बिरसिंहपुर पाली लाया जा रहा है, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह, संगठन प्रभारी जगदीश सैनी, पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा, त्रिभुवन प्रताप सिंह, प्रवक्ता अशोक गौंटिया, वरिष्ठ नेता रामकिशोर चतुर्वेदी, ओपी द्विवेदी, विजय कोल, उदय प्रताप सिंह, सुरेश सिंह, संजीव खंडेलवाल, अमृतलाल यादव, संजय अग्रवाल, लालबहादुर सिंह, मुकेश मिश्रा, मनोज सिंह, हीरेश मिश्रा, शिशुपाल यादव, मुकेश तिवारी, रामनरेश सिंह, अशोक मिश्रा आदि कांग्रेसजनों ने इस घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मशांति तथा परिजनों को यह भीषण दुख सहन करने की शक्ति हेतु प्रार्थना की है।
कांग्रेस नेता केके मिश्रा का निधन
Advertisements
Advertisements