कांग्रेस देशवासियों के बीच खोई विश्वसनीयता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चित्रदुर्ग जिले मे रैली को किया संबोधित

बेंगलुरू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक में धुआंधार चुनावी रैली कर रहे हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने मंगलवार को चित्रदुर्ग जिले में रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के ‘अमृतकाल में कनार्टक का ये पहला चुनाव है। ये चुनाव कर्नाटक को नंबर वन राज्य बनाने का चुनाव है। ये चुनाव तय करेगा कि आने वाले २५ वर्षों में कर्नाटक विकास की किस उंचाई पर होगा। कर्नाटक को हमें विकसित भारत की ड्राइविंग फोर्स बनाना है, ग्रोथ इंजन बनाना है। इसकारण भाजपा सरकार दुबारा बनाना है, डबल इंजन की सरकार को लाना है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास आतंक और आतंकवादियों के तुष्टिकरण का है। जब दिल्ली में बाटला हाउस एनकाउंटर हुआ, तब कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता के आंखों में आतंकियों के मर जाने की खबर सुनकर आंसू आ गए थे। जब सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक हुई तब कांग्रेस ने देश की सेनाओं के सामथ्र्य पर ही सवाल खड़ा कर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी वारंटी खो दी है, कांग्रेस की वारंटी खत्म हो चुकी है, कांग्रेस की विश्वसनीयता खो चुकी है। इसके बाद बिना वारंटी वाली कांग्रेस की गारंटी भी उतनी ही झूठी है और झूठी गारंटियों का कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत पुराना है।
कांग्रेस और जेडीएस दोनों से रहना सावधान
पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक के लोगों को कांग्रेस और जेडीएस दोनों से सावधान रहना है। कांग्रेस और जेडीएस दिखावे के लिए दो दल हैं, लेकिन दिल से और अपनी करतूतों से ये दोनों एक ही हैं। ये दोनों परिवारवादी हैं, दोनों भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं, इतना ही नहीं दोनों समाज को बांटने की राजनीति करते हैं। इन दोनों दलों की प्राथमिकता कर्नाटक का विकास नहीं है। इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस-जेडीएस के कुशासन का प्रमाण है, अपर भद्रा इरिगेशन प्रोजेक्ट। इन्हें किसानों की चिंता नहीं थी, इसकारण इस प्रोजेक्ट को नजरअंदाज किया। भाजपा की डबल इंजन सरकार ने प्रोजेक्ट को पूरा करने का संकल्प लिया है। इसके लिए साढ़े पांच हजार करोड़ रूपये का बजट तय किया गया है। कांग्रेस ने २०१४ से पहले के १० वर्षों में जितने मेडिकल कॉलेज बनाए, भाजपा सरकार ने उससे दोगुने मेडिकल कॉलेज सिर्फ ९ वर्षों में बना डाले।
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर खामोश क्यों हैं पीएम:राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष कर कहा कि वह कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सिर्फ अपने बारे में बातें करते हैं, और अपने किसी वरिष्ठ नेता के नाम तक का उल्लेख नहीं करते। उन्होंने सवाल किया कि प्रधानमंत्री मोदी कर्नाटक में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर खामोश क्यों हैं? राहुल गांधी ने दावा किया कि पीएम मोदी अपनी चुनावी सभाओं में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा और राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र का नाम भी नहीं लेते। राहुल गांधी ने कहा कि यह विधानसभा चुनाव नरेन्द्र मोदी के बारे में नहीं, बल्कि कर्नाटक के लोगों के भविष्य के बारे में है। राहुल गांधी कहना था, क्या आपने भाजपा की सभाएं देखी हैं? प्रधानमंत्री मोदी आते हैं और किसी नेता का नाम नहीं लेते। मैं जिस तरह से पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार या कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नाम लेता हूं, वैसे मोदी अपने नेताओं का नाम कभी नहीं लेते। राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी कभी बोम्मई या येदियुरप्पा के नाम नहीं लेते, मानो उनका कोई वजूद नहीं हो। उन्होंने आरोप लगाया कि उप निरीक्षक की भर्ती में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है लेकिन प्रधानमंत्री ने कभी कर्नाटक के गृह मंत्री का नाम नहीं लिया। राहुल गांधी का कहना था, नाम नहीं लेने का एक कारण यह है, कि नरेन्द्र मोदी सिर्फ नरेन्द्र मोदी के बारे में बात करते हैं। राहुल गांधी ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री कर्नाटक के भ्रष्टाचार के बारे में कुछ क्यों नहीं कह रहे हैं? उन्होंने दावा किया कि ‘४० प्रतिशत कमीशन सरकार के बारे में सभी जानते हैं और इस बारे में प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा गया था, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
घोषणापत्र में कांग्रेस का ऐलान, बजरंग दल को करेंगे बैन
कांग्रेस ने मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया था। इसमें कांग्रेस ने सरकार बनने पर बजरंग दल जैसे संगठनों को बैन करने का वादा किया है। इस पर अब पीएम नरेंद्र मोदी ने जवाब देते हुए कहा- ये वही कांग्रेस है जिसने पहले श्रीराम को ताले में बंद किया, अब बजरंगबली को बंद करने की बात कह रहे। पीएम ने यहां अयोध्या में राम लला मंदिर वाली घटना का जिक्र किया, उस वक्त कांग्रेस सरकार थी। कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी करते हुए बजरंग दल और पीएफआई का जिक्र करते हुए कहा था कि धर्म के नाम पर नफरत फैलाने वालों पर एक्शन लेंगे। कांग्रेस ने हर परिवार को २०० यूनिट मुफ्त बिजली, परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को हर महीने २ हजार रुपए देने की घोषणा की है। पार्टी ने यूथ वोटर्स को साधने के लिए भी घोषणाएं की हैं। इसके तहत बेरोजगार ग्रेजुएट को दो साल के लिए ३ हजार रूपए और डिप्लोमा होल्डर्स को १,५०० रूपए प्रति माह देने का ऐलान किया है। इसके अलावा राज्य सरकार की बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा का भी वादा किया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *