बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
कांग्रेस संगठन के जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश कपिल दो दिवसीय भ्रमण पर सोमवार को उमरिया पहुंचे। प्रवास के पहले दिन उन्होने जिले के वरिष्ठ नेताओं तथा उमरिया व बांधवगढ़ ब्लाक के पदाधिकारियों से मुलाकात की। जबकि मंगलवार को उन्होने मानपुर एवं पाली ब्लाकों का दौरा किया। श्री कपिल ने बताया कि इस दौरान उन्होने जिले के कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के सांथ जिले मे हुई सदस्यता के संबंध मे व्यापक जानकारी ली है। उनके मुताबिक अखिल भारतीय कांग्रेस की गाईड लाईन के मुताबिक संगठन के चुनाव संपन्न कराये जायेंगे। इस अवसर पर मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सिंह, ठाकुरदास सचदेव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, अमृतलाल यादव, राहुलदेव सिंह, सुरेश सिंह, पुष्पराज सिंह, सेवादल अध्यक्ष संतोष सिंह, विजेन्द्र सिंह, शकुंतला धुर्वे, राजीव सिंह, शिशुपाल यादव, ओमकार सिंह बबलू, ध्यान सिंह, संजय अग्रवाल, रघुनाथ सोनी, ताजेन्द्र सिंह, कल्लू गुप्ता, सोमचंद वर्मा, मानपुर मे प्रदेश प्रतिनिधि ओपी द्विवेदी, रामकिशोर चतुर्वेदी, ब्लाक अध्यक्ष मनोज सिंह, प्रदेश श्रीमती अनिता सिंह, तिलकराज सिंह, राहुल द्विवेदी, विजय सिंह, रामगोपाल दाहिया, खालिक अंसारी, त्रिवेणीशरण विष्णु तिवारी, रामनरेश सिंह, भोला पटेल, अली साबिर, सुरेन्द्र भट्ट, विजय गौतम तथा पाली मे ब्लाक अध्यक्ष लालबहादुर सिंह, प्रमोद उपाध्याय, प्रीतम पाठक, ओमकार विश्वकर्मा, केके मिश्रा, संजीव खण्डेलवाल, जानकी मिश्रा, प्रदीप तिवारी, रवि मिश्रा, लक्ष्मण कुशवाहा, हेमंत बैगा सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजनो ने डीआरओ से भेंट कर उन्हे सदस्यता की जानकारी दी।
कांग्रेस जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली सदस्यता की जानकारी
Advertisements
Advertisements