पार्षद सुभाष नारायण के विरुद्ध दर्ज मामले को लेकर पार्टी ने सौपा ज्ञापन
बांधवभूमि, उमरिया
कांग्रेस ने नौरोजाबाद नगर पंचायत के पार्षद सुभाष नारायण सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किए जाने की कड़ी निंदा करते हुए इसे भाजपा की दमनकारी सोच का नतीजा बताया है। इस मुद्दे पर गत दिवस मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय सिंह तथा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर उन्हे ज्ञापन सौंपा है। जिसमे कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रशासन पर दबाव डालकर जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधियों को तरह-तरह से प्रताडि़त किया जा रहा है ताकि भ्रष्टाचार के विरुद्ध और जनहित के मुद्दों पर उठ रही आवाज को दबाया जा सके। इसी कड़ी में नगर परिषद नौरोजाबाद मे बीते 4 बार से निर्वाचित होते चले आ रहे वरिष्ठ पार्षद सुभाष नारायण सिंह के विरुद्ध अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति निवारण अधिनियम के तहत कपोल कल्पित झूठा प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। ऐसी भी सूचना मिली है कि इसके बाद अब पार्षद श्री सिंह को अयोग्य घोषित कराने की साजिश भाजपा नेताओं द्वारा रची जा रही है। इस तरह की कार्रवाई लोकतंत्र का घोर अपमान और जनादेश की अवहेलना है। ज्ञापन मे मांग की गई है कि इस तरह की पक्षपातपूर्ण और बदले की कार्यवाही पर तत्काल रोक लगाते हुए पार्षद सुभाषनारायण सिंह के विरुद्ध दर्ज प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाय।
कांग्रेस जनप्रतिनिधियों पर लादे जा रहे झूंठे मुकदमे
Advertisements
Advertisements