कांग्रेस को जिता कर लोकतंत्र की रक्षा करें अनूपपुरवासी

पूर्व विधायक अजय सिंह की मतदाताओं से अपील, लोकतंत्र के हत्यारों को सिखायें सबक
उमरिया। मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने संभाग के अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता से पार्टी के प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह के पक्ष मे मतदान की अपील की है। श्री सिंह ने कहा कि यह चुनाव भाजपा और कांग्रेस का नहीं बल्कि धन-बल से लोकतंत्र का चीरहरण करने वाली ताकतों और जनता के बीच है। सत्ता के बिना तड़प रही भाजपा ने लालची और बिकाऊ नेताओं को खरीदकर जिस तरीके से कमलनाथ जी की चुनी हुई सरकार को गिराया उसने पूरे देश मे मप्र का नाम बदनाम हुआ है। इतना ही नहीं भाजपा ने इन बिके हुए विधायकों को न सिर्फ मंत्री बनाया बल्कि उन्हे टिकट भी दिया है। अब जनता को ही तय करना है कि जनमत का सौदा करने वाले बेईमानो के सांथ किस तरह का सलूक किया जाना चाहिये। श्री सिंह ने कहा कि अनूपपुर जिले की जनता बेहद जागरूक और संवेदनशील है, वह निश्चित रूप से न्याय और सच्चाई का सांथ देगी। उन्होने क्षेत्र के मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे आने वाली 3 नवंबर को कांग्रेस के पक्ष मे वोट देकर जनमत का अपमान करने वाली ताकतों को सबक सिखायें ताकि 10 नवंबर को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी पुन: राज्य की बागडोर संभाल कर विकास के नये आयाम स्थापित कर सकें।


जिले के कांग्रेस नेताओं ने किया सघन जनसंपर्क
मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सिंह के मार्गदर्शन एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर अनूपपुर विधानसभा उप चुनाव मे जिले के कांग्रेस नेताओं ने लगातार सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान पूर्व विधायक अजय सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा के अलावा जनपद अध्यक्ष पं. रामकिशोर चतुर्वेदी, त्रिभुवन प्रताप सिंह, प्रदेश प्रतिनिधि ओपी द्विवेदी, ब्लाक अध्यक्ष मनोज सिंह, सुरेश सिंह, आदिवासी नेता तिलकराज सिंह, इंजी. विजय कोल, रामनरेश सिंह, सेवादल के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, वरूण नामदेव, पंचायती राज संगठन के अमित गुप्ता, सेवानिवृत कालरी अधिकारी वासुदेव उंटिया, संजय अग्रवाल, युवा कांग्रेस के अब्बू सिंह, एरास खान, विक्रम सिंह, रामलाल कोल जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल से समन्वय स्थापित कर अपनी पूरी टीम के सांथ आखिरी तक डंटे रहे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *