बांधवभूमि, उमरिया
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश संगठन प्रभारी संजय कपूर आज जिले की दोनो विधानसभाओं मे पृथक-पृथक रूप से संगठन की बैठक लेंगे। उक्ताशय की जानकारी देते हुए पार्टी प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने बताया कि श्री कपूर भोपाल से नर्मदा एक्सप्रेस द्वारा चल कर आज 21 जून को उमरिया पहुंचेंगे। प्रात: 11 बजे वे स्थानीय सामुदायिक भवन मे बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मण्डलम, सेक्टर, बूथ अध्यक्ष तथा बीएलए की बैठक लेंगे। तत्पश्चाात अपरान्ह 3 बजे अशोका होटल ताला मे आयोजित मानपुर विधानसभा क्षेत्र के मण्डलम, सेक्टर, बूथ अध्यक्ष तथा बीएलए की बैठक मे शिरकत करेंगे। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह एवं जिला संगठन प्रभारी जगदीश सैनी सहित जिला, ब्लाक, मोर्चा-प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, वरिष्ठ नेतागण, जनप्रतिनिधि तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। जिले के समस्त कांग्रेसजनो से अपने-अपने क्षेत्रों मे आयोजित बैठकों मे अनिवार्य रूप से मौजूद रहने हेतु कहा गया है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर आज संगठन की बैठक
Advertisements
Advertisements