कलेक्ट्रेट के सामने बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, बिजली के मुद्दे पर कल होगा विरोध प्रदर्शन
बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे बिजली की अघोषित कटौती, गावों मे ट्रांसफार्मर न बदले जाने, भ्रष्टाचार तथा अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस द्वारा कल किये जाने वाले कलेक्ट्रेट घेराव को लेकर पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। कलेक्ट्रेट के सामने बैरीकेटिंग की व्यवस्था सहित अन्य सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय सिंह के नेतृत्व मे होने वाले इस विरोध प्रदर्शन मे शामिल होने पार्टी के राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर और संगठन प्रभारी जगदीश सैनी सहित बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं के आज उमरिया पहुंचने की उम्मीद है।
परेशान जिले का हर नागरिक
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने बताया कि लंबे समय से जिले के किसान, व्यापारी, छात्र और आम नागरिक बिजली की भीषण समस्या से परेशान हैं। सैकड़ों गावों के ट्रांसफार्मर वर्षो से जले पड़े हैं, जिन्हे बदला नहीं जा रहा है। इतना ही नहीं ट्रांसफार्मर बदलने की एवज मे ग्रामीणो से खुलेआम रिश्वत ली जा रही है। उपभोक्ताओं को बिना बिजली के भारी भरकम बिल थमाये जा रहे हैं। बिल जमा न होने पर लोगों के सामानो की कुर्की कर उन्हे बेइज्जत किया जा रहा है।
विपक्ष की आवाज कुचलने पर आमदा सरकार
उन्होने कहा कि भाजपा के राज मे देश गंभीर समस्याओं से घिरा हुआ है। ऐसी परिस्थिति तथा मंहगाई, बेरोजगारी, अपराध आदि ज्वलंत समस्याओं के निराकरण की बजाय केन्द्र और प्रदेश की सरकार विपक्षी नेताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज कर उनकी आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। हाल ही मे कांग्रेस के लोकप्रिय नेता और गरीबों की आवाज राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता साजिशन समाप्त कर दी गई। श्री गौंटिया ने बताया कि भाजपा के कुशासन के खिलाफ तथा लोकतंत्र बचाने के लिये कांग्रेस द्वारा आज 20 अप्रेल को 11 बजे सामुदायिक भवन से मार्च निकाल कर कलेक्ट्रेट का घेराव किया जायेगा।
कांग्रेस के घेराव को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर
Advertisements
Advertisements