कांग्रेस की सदस्यता से उत्साहित ग्रामीण
पाली ब्लाक के दूरस्थ अंचल घुनघुटी, मलियागुड़ा, कुरकुचा सहित दर्जनो बूथों मे घर-घर चलो अभियान का आयोजन
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
घर चलो, घर-घर चलो अभियान के तहत कांग्रेस के कार्यकर्ता जिले के ग्रामीण अंचलों मे दस्तक दे रहे हैं। रविवार को जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों मे कई स्थानो पर चौपाल लगाई गई। इस मौके पर जहां सैकड़ों नये सदस्य बने वहीं लोगों के सांथ बैठ कर भाजपा की जनविरोधी नीतियों, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, मंहगाई, सरकारी उपक्रमो को बेंचने तथा 17 सालों के शासन के बावजूद व्याप्त पिछड़ापन आदि के संबंध मे चर्चा की गई। मौके पर जिले के दूरस्थ अंचल घुनघुटी मे आयोजित कार्यक्रम मे पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा तथा सेवादल के जिला प्रमुख संतोष सिंह ने मोर्चा संभाला। उन्होने बताया कि भाजपा के झूठ और फरेब से तंग आ चुकी आम जनता तेजी से कांग्रेस की ओर लौट रही है। यही कारण है कि पार्टी की सदस्यता लेने के लिये लोगों मे अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है। कार्यक्रम मे आदिवासी नेता तिलकराज सिंह, रामनरेश सिंह, मण्डलम अध्यक्ष हेमंत बैगा, संतोष शुक्ला, मकसूद खान, गुलाब सिंह, श्री केवट, पन्ना लाल, भामा नायक, रामपाल प्रजापति, आमिद खान, आलिम खान, नंदलाल यादव, राजू यादव, शाकिर खान, धेना नायक, भारत नायक, मनोज जायसवाल, बैजनाथ, रामपाल चक्रवाह, अशोक नायक, मोहित मिश्रा, रामनाथ यादव, सुरेन्द्र वर्मा, संजय यादव, शिवभजन बैगा, भोग्गल बैगा, कपूरचंद यादव, अमित सहित भारी तादाद मे कांग्रेसजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप तिवारी ने किया।
पूजा-अर्चना कर शुरू किया अभियान
कांग्रेस के कार्यकर्ता क्षेत्र के गावों मे ग्रामीणो के घरों मे जनसंपर्क करने के सांथ खेत-खलिहानो मे भी पहुंच रहे हैं। गत दिवस पाली के ब्लाक के मलियागुड़ा स्थित राज राजेश्वरी मंदिर मे पूजा-अर्चना के सांथ अभियान का शुभारंभ किया गया। जिसके बाद कार्यकर्ता बाईक रैली के माध्यम से गांव के कोलान मोहल्ला, नया मंगठार, मंगठार, भूरी कोठार, कुरकुचा, लखनपुर आदि इलाकों मे पहुंचे। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष लालबहादुर सिंह, मो. मोबीन, अमित शिवहरे, जगदेव सिंह, मण्डलम अध्यक्ष मोहन सिंह एवं आनंद सिंह, राम सिंह, शानवेन्द्र सिंह, अर्जुन विश्वकर्मा, रामरती बैगा, हरपाल सिंह, खेमचंद प्रधान, देवलाल सिंह आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।
कांग्रेस की सदस्यता से उत्साहित ग्रामीण
Advertisements
Advertisements