उमरिया। देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस तथा गृहमंत्री लौहपुरूष वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कांग्रेस द्वारा दोनो नेताओं को विनम्र श्रद्धांजली अर्पित की जायेगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने बताया कि इस मौके पर 31 अक्टूबर को प्रात: 8 बजे स्थानीय गांधी चौक मे नेताद्वय को विनम्र श्रवंजली अर्पित कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया जायेगा। कार्यक्रम मे मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। समस्त कांग्रेसजनो से कार्यक्रम मे अनिवार्य रूप से उपस्थित होने की अपील की गई है।