कांग्रेसियों ने पदयात्रा कर सौंपा ज्ञापन, बंद का दिखा असर

शहडोल/सोनू खान। शनिवार को गांधी चौक में सुबह से ही कांग्रेसी महंगाई के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं, जहां कांग्रेसियों का कहना है कि पेट्रोल एवं डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है वही पेट्रोल 100 के पार चला गया है एवं डीजल भी 100 के करीब है, रोजाना पेट्रोल एवं डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं, इसके अलावा रसोई गैस में भी बढ़ोतरी हो रही है जिससे जनता परेशान है, आज इसी महंगाई के विरोध में कांग्रेस के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह के नेतृत्व में सभी कांग्रेस कार्यकर्ता गांधी चौक में सुबह से ही पहुंचकर दुकानें बंद कराई जिसमें सभी व्यवसायियों ने भी अपना समर्थन दिया। जो कि आधा दिन बंद का पूरा असर जिले में देखने को मिला। वहीं युवक कांग्रेस के नेतृत्व में जिले के गोहपारू से जिला मुख्यालय शहडोल तक पद यात्रा कर विरोध प्रदर्शन किया गया। उसके उपरांत किसानों के समर्थन में कांग्रेसी भारी संख्या में एकत्रित होकर आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन दिया है सौपे गए ज्ञापन में इस बात का उल्लेख किया गया है कि किसानों के साथ सरकार छलावा कर रही है किसानों को सरकार द्वारा परेशान किया जा रहा है काला कानून वापस लिया जाए जैसे अनेकों मुद्दों को लेकर कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौंपा। उसके बाद सभी एक साथ होकर कलेक्ट्रेट परिसर से गांधी चौक पहुंचे वाहन गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीद हुए किसानों को भी याद किया इस अवसर पर मुख्य रूप से कांग्रेश जिलाध्यक्ष, युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनुपम गौतम समेत सैकड़ों कांग्रेसी उपस्थित रहे किसानों को याद करते हुए शहीद हुए किसानों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया फिर वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने सभी व्यापारी बंधुओं को अपने प्रतिष्ठान बंद रखने एवं बंद का सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया।
Advertisements
Advertisements

One thought on “कांग्रेसियों ने पदयात्रा कर सौंपा ज्ञापन, बंद का दिखा असर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *