अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण निर्विघ्न पूर्ण होने के लिए होगा हनुमान चालीसा का पाठ
उमरिया। अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण निर्विघ्न पूर्ण हो इसके लिए प्रदेश भर के कांग्रेसजन कल 4 अगस्त को अपने घरों में श्री हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी के साथ हुई वर्चुअल मीटिंग के बाद इस आशय की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टीजनों को निर्देशित किया है कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण बिना किसी रुकावट के सम्पन्न हो इसके लिए सभी लोग अपने घरों में हनुमान चालीसा पढ़ कर संकट मोचक हनुमान जी की आराधना करें। श्री नाथ ने यह भी कहा कि इस मौके पर भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना कर उन्हें अयोध्या में पधारने हेतु आमंत्रित करें।
राजीव जी ने खुलवाया था ताला
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि अपने दैनिक कार्यों के साथ ही धर्म को आगे बढ़ाना मनुष्य का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने वर्षों से बंद पड़े मंदिर का ताला खुलवा कर अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया था। अच्छा होता यदि शिलान्यास कार्यक्रम में उनके प्रतिनिधि को भी आमंत्रित किया जाता और यह शुभ कार्य शंकराचार्य जैसे गुरुजनों के करकमलों से सम्पन्न कराया जाता।इस अवसर पर प्रदेश भर के जिलाध्यक्ष कांग्रेस आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष अभय तिवारी सहित अन्य नेतागण उपस्थित थे।जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने जिले के समस्त जनप्रतिनिधियों. ब्लॉक अध्यक्ष. महामंत्री समेत सभी जिला. ब्लॉक. मोर्चा. प्रकोष्ठों. सोशल मीडिया के पदाधिकारियों एवं जिले के कार्यकर्ताओं से 4 अगस्त 2020 को अपने.अपने घरों में हनुमंत लाल. भगवान श्रीराम तथा माता सीता की पूजा.अर्चना कर उनसे इस महान कार्य को निर्विघ्न पूर्ण कराने तथा देश मे व्याप्त कोरोना महामारी. अशांति और सीमाओं पर आसन्न संकट आदि से मुक्त करा कर शांति और सद्भाव के वातावरण हेतु प्रार्थना करें।
बहरा धाम मे प्रज्वलित होंगे दीप
अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का शिलान्यास होने के उपलक्ष्य में नगर की प्रसिद्ध सिद्धपीठ बहराधाम में भी संकट मोचक पवनपुत्र हनुमान जीए भगवान श्रीराम और माता सीता की पूजा.अर्चना होगी।मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिवए पूर्व विधयक एवं श्री रघुराज मानस कला मंदिर के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि इस ऐतिहासिक अवसर पर कल 4 अगस्त को सायंकाल बहराधाम मे दीप प्रज्ज्वलित कर देवताओं की विशेष आराधना की जायेगी। उन्होंने सभी कांग्रेसजनों से भी कहा है कि वे अपने.अपने घरों में इसी तरह की पूजा.अर्चना करें।
कांग्रेसजन कल करेंगे हनुमान जी का स्मरण
Advertisements
Advertisements
I’ve been absent for a while, but now I remember why I used to love this website. Thank you, I?¦ll try and check back more often. How frequently you update your site?
I as well conceive thus, perfectly indited post! .
I appreciate your work, appreciate it for all the great posts.
Lovely just what I was looking for.Thanks to the author for taking his time on this one.
What i do not realize is in fact how you’re no longer really a lot more well-appreciated than you may be now. You’re so intelligent. You know thus considerably with regards to this matter, made me in my view imagine it from so many various angles. Its like men and women don’t seem to be involved except it’s something to do with Woman gaga! Your own stuffs outstanding. All the time maintain it up!
I have recently started a blog, the info you provide on this web site has helped me tremendously. Thank you for all of your time & work.